कार से 51 लाख मिलने के बाद राजनीतिक जगत में मचा बवाल, वार- पलटवार जारी

इंदौर, मध्यप्रदेश: कार से 51 लाख रुपए मिलने के बाद राजनीतिक जगत में मचा बवाल जिस पर कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया वही पलटवार में बीजेपी ने जवाबी बयान दिया।
कार से 51 लाख मिलने के बाद राजनीतिक जगत में मचा बवाल
कार से 51 लाख मिलने के बाद राजनीतिक जगत में मचा बवालSyed Dabeer Hussain - RE

इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी का प्रकोप जहां बढ़ते संक्रमण के साथ अब भी जारी है तो वहीं संक्रमण काल के बीच कई अप्रत्याशित घटनाओं का दौर भी जारी है इस बीच हाल ही में एक मामले में कार से 51 लाख रुपए मिलने के बाद राजनीतिक जगत में बवाल मच गया है जिस पर कांग्रेस ने भाजपा पर नोट से वोट खरीदने की बात की तो उनके पलटवार में भाजपा की ओर से पलटवार करते हुए बयान दिया है।

क्या था पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला इंदौर का है जहां उपचुनाव को लेकर लागू आचार संहिता के उल्लंघन की खबर मिली है जिसमें आज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक कार से नकदी बरामद की है। जिसे लेकर पुलिस ने बताया कि, अरविंदो के पास पुलिस की स्पेशल टीम चेकिंग कर रही थी। सुबह करीब 9 बजे इंदौर से सांवेर की ओर जा रही कार की टीम ने चेकिंग के लिए रोका। जहां किसी प्रकार का संदेह होने पर कार की तलाशी ली तो कार के भीतर बैग में बड़ी मात्रा में कैश रखा हुआ था। जिसके बाद पुलिस कार सवार समेत कार को बाणगंगा थाने ले गई और यहां पर राशि की गिनती की गई तो रकम 50 लाख 90 हजार रुपए निकली। जिसमें फिलहाल पुलिस ने पूछताछ करते हुए इनकम टैक्स विभाग को भी मामले की सूचना दी।

सांवेर से कांग्रेस के प्रेमचन्द गुड्डू और सलूजा ने लगाए आरोप

इस मामले को लेकर कांग्रेस की ओर से भाजपा को घेरते हुए सांवेर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्‌डू ने डीआईजी को कॉल कर आरोप लगाया कि पकड़ी गई राशि से भाजपा की पोल खुल गई है। वह नोट से वोट खरीदकर चुनाव लड़ना चाहती हैं। जहां पुलिस निष्पक्ष जांच करने के साथ ही नोटों के सौदागरों के नाम भी सार्वजनिक करें। इसके अलावा कांग्रेस से नेता नरेंद्र सलूजा ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा कि, गद्दाराें के क्षेत्र में कहीं नोट, कहीं साड़ी, कहीं कलश बंट रहे हैं। अब इंदौर पुलिस ने चेकिंग के दौरान सांवेर रोड पर एक कार रोकी, जिसमें 50 लाख रुपए नकद मिलने की जानकारी सामने आई है।

कांग्रेस नेता के आरोपों पर भाजपा प्रवक्ता उमेश शर्मा ने किया पलटवार

इस संबंध में कांग्रेस नेताओं द्वारा इस प्रकार के आरोप लगाने की खबर के बाद भाजपा की ओर से भाजपा प्रवक्ता उमेश शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि, प्रेमचंद गुड्डू जी मैं शुरू दिन से ही कह रहा हूं कि आप इस चुनाव को बहुत ही लपकबाजी के साथ लड़ रहे हैं। जरा सा कोई घटनाक्रम घटा तो आप उसे राजनीतिक रंग देने की कोशिश करते हैं। जानकारी होने के बाद भी इसे राजनीतिक रंग देने की कोशिश की जा रही है। साथ ही कहा कि, हमने तो आप पर आरोप नहीं लगाया कि वह रुपया आपका है। राजनीति में थोड़ा ऊंचा बनने का प्रयास कीजिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com