इंदौर: सीता नगर के सामने खड़ी बस में अचानक लगी आग, मचा हड़कंप

इंदौर, मध्यप्रदेश। अब आग लगने की घटना का मामला मध्यप्रदेश के इंदौर से सामने आया है, सीता नगर के सामने खड़ी एक बस में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया।
बस में अचानक लगी आग
बस में अचानक लगी आगSocial Media

हाइलाइट्स :

  • घटना मध्यप्रदेश के इंदौर की

  • खड़ी बस में अचानक लगी आग

  • आग लगने से मचा हड़कंप

  • महू कैंट की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची

  • बस जलकर खाक

इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेशभर में जहां वैश्विक महामारी कोरोना का संकटकाल अब तक जारी है वहीं दूसरी तरफ कई अप्रत्याशित घटनाएं तेजी से सामने आ रही हैं, बता दें कि इस बीच आगजनी जैसी घटनाएं तहलका मचा रही हैं। किसी न किसी जिले से भीषण आग लगने की खबरें सामने आ रही हैं, अब आग लगने की घटना का मामला मध्यप्रदेश के इंदौर से सामने आया है, सीता नगर के सामने खड़ी एक बस में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया।

जानिए पूरी घटना

आगजनी का ताजा मामला मध्यप्रदेश के इंदौर का है। मिली जानकारी के अनुसार इंदौर जिले के महू-सिमरोल रोड के सीता नगर के सामने खड़ी एक बस में अचानक भीषण आग लग गई, बता दें कि बस रात में खड़ी हुई थी और खाली थी, इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई।

खड़ी बस पर अचानक टूटकर गिरे बिजली के तार :

मिली जानकारी के मुताबिक निजी कंपनी की बस को किशनगंज थाना क्षेत्र के सीतानगर (गुजरखेड़ा) में खड़ी की गई थी, अल सुबह बस पर बिजली लाइन के तार आकर गिरे, इससे बस में आग लग गई।

घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड

सूचना मिलने पर महू कैंट की फायर ब्रिगेड तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई, दमकल की टीम में गोपाल कौशल, ओमप्रकाश, कमल आदि ने मौके पर पहुंचकर एक टैंकर पानी से आग पर पूरी तरह काबू पाया। लेकिन तब तक बस जलकर खाक हो चुकी थी, बस रात में खड़ी हुई थी और खाली थी। इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई।

बताते चलें कि, इससे पहले भी इंदौर में आग के कई मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-

तीन बसों में अचानक लगी आग

इंदौर के होटल में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल टीम

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com