इंदौर: कोरोना महामारी मुक्ति के लिए होगा ऑनलाइन अंतराष्ट्रीय मंत्रोत्थान
इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना का संकट जहां हावी है वहीं संक्रमण के स्तर को नियंत्रित करने के प्रयास किए जा रहे हैं कोरोना के बढ़ते कहर के बीच शहर के कृष्णा मिश्रा गुरुजी ने बताया होलिका दहन पूर्णिमा की रात्रि से ओम नमः शिवाय की चेंटिंग कोरोना महामारी की मुक्ति के लिए की जाएगी। मंत्र नाद जब विश्व के अलग- अलग भागों से एक साथ एक मंच पर होता है उसका विशेष असर ब्रह्मांड में होता है।
गुरु जी ने जानकारी देते हुए बताया
अलग-अलग देशों से लोग जूम मीटिंग पर एकत्र हो नियत समय मंत्र चैटिंग करेगे एवं कोरोना से ग्रस्त मरीजों के लिए महा मृत्यंजय मंत्र एवं महामारी मुक्ती के लिए ओम नमः शिवाय चेंटिग कर किसी देवालय के दर्शन कराए जाएंगे।कृष्णा गुरुजी ने बताया कि, मंत्रो में बड़ी शक्ति होती है संयुक्त मंत्र नाद पूरे देश में अलौकिक असर डालेगा अलग- अलग आध्यात्मिक धर्म गुरु भी इसमें शामिल होंगे।
सभी लोग ऑनलाइन ज़ूम आईडी से जुड़ सकेंगे
गत वर्ष 23 मार्च से लगे लॉक डाउन से संयुक्त प्रार्थना का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजन 31 मई तक अविरत चला था जिसमें सभी धर्म के धर्म स्थान के ऑनलाइन दर्शन कर संयुक्त प्रार्थना आयोजित की थी जो बाद में साप्ताहिक हो गई। सभी लोग ऑनलाइन ज़ूम आईडी 9826070286 पासवर्ड111111 रोज 8.30 शाम जुड़ कर मंत्रोत्थान का हिस्सा बन सकते हैं, दवा दुआ सतर्कता से ही कोरोना पर विजय पाई जा सकती है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।