इंदौर : टीकाकरण अभियान युद्धस्तर पर चलाया जाएगा

इंदौर, मध्यप्रदेश : कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में कोरोना से बचाव हेतु कोविड टीकाकरण में तेजी व टीके के महत्व आमजनों तक पहुंचाने के लिये जिले में युद्धस्तर पर कार्य कर किये जा रहे हैं।
टीकाकरण अभियान युद्धस्तर पर चलाया जाएगा
टीकाकरण अभियान युद्धस्तर पर चलाया जाएगासांकेतिक चित्र

इंदौर, मध्यप्रदेश। कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में कोरोना से बचाव हेतु कोविड टीकाकरण में तेजी व टीके के महत्व आमजनों तक पहुंचाने के लिये जिले के सभी शासकीय एवं निजी अस्पतालों का सहयोग लिया जा रहा है। इसके लिए शनिवार को प्रीतमलाल दुआ सभागार में अस्पताल प्रमुखों की कार्यशाला आयोजित की गई।

इसमें नोडल अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री संतोष टैगोर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएस सैत्या ने प्रमुख रूप से विचार रखे। इस दौरान अस्पताल प्रमुखों को बताया गया कि कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने एवं टीकाकरण में तेजी के लिए सभी को एक साथ कदम उठाने होंगे। प्रायवेट अस्पताल भी इस मानवहित के कार्य में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करें। जिले के प्रत्येक अस्पताल को कोविड टीकाकरण में हर संभव सहयोग जिला प्रशासन को प्रदान करना है। सभी के सहयोग एवं जनभागीदारी से ही टीकाकरण तेजी के कार्य में परिणाम अनुकूल आ सकेंगे।

कोविड वैक्सीनेशन कार्य में स्व सहायता समूह नागरिकों को करेंगे प्रेरित :

कलेक्टर मनीष सिंह, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल और डॉ. निशांत खरे की उपस्थिति में कोविड वेक्सीनेशन कार्य में नागरिको को वैक्सीनेशन के लिये प्रेरित करने के लिये स्व सहायता समूहों को रविन्द्र नाटय गृह में प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्रृंगार श्रीवास्तव, उपायुक्तनरेन्द्र शर्मा, एनजीओ की रूपाली जैन, मोहन जोशी व 250 से अधिक स्व सहायता समुह के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। कलेक्टर श्री सिंह ने इस अवसर पर कहा कि देश-प्रदेश के साथ ही शहर में कोरोना बचाव हेतु शहर के अस्पतालो, जोनल कार्यालयो व चिन्हित स्थानो पर शिविर के माध्यम से कोविड वेक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में 45 वर्ष से अधिक के लोगो को वेक्सीन लगाने का कार्य किया जा रहा है। कोविड वेक्सीनेशन कार्य में नागरिको को वेक्सीनेशन के प्रति प्रेरित करने व कोरोना से बचाव के साथ ही वेक्सीनेशन लगाने की महत्ता नागरिको को बताने के लिये स्व सहायता समूहो का भी सहयोग लिया जायेगा। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि स्व सहायता समूह अपने-अपने जोन/वार्ड क्षेत्रांतर्गत जाकर 45 से अधिक आयु के लोगो को वेक्सीनेशन के लिये प्रेरित करेगे और उन्हे वेक्सीनेशन सेंटर तक लाने का भी कार्य करेगे। कलेक्टर श्री सिंह ने प्रशिक्षण के दौरान प्रति स्व सहायता समूह को एक हजार से अधिक नागरिको को वेक्सीनेशन हेतु प्रेरित करने का लक्ष्य दिया। उन्होने कहा कि स्व सहायता समूह फील्ड मे रहकर अपने-अपने कार्य क्षेत्र में आने वाले नागरिको को लक्ष्यानुसार वेक्सीनेशन के लिये प्रेरित करें। शहर में कोविड से बचाव हेतु जारी अभियान में बडा योगदान मिलेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com