इंदौर : 111 किलो से वजन 30 किलो हुआ, कलेक्टर को की शिकायत

इंदौर, मध्यप्रदेश : 31 वर्षीय नेहा मिश्रा अपने पति सौरभ के साथ कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई में शिकायत करने पहुंची। महिला यहां स्ट्रेचर पर आई थी।
111 किलो से वजन 30 किलो हुआ, कलेक्टर को की शिकायत
111 किलो से वजन 30 किलो हुआ, कलेक्टर को की शिकायतRaj Express

इंदौर, मध्यप्रदेश। एक महिला अपने बढ़ते वजन से परेशान थी, क्योंकि 111 किलो वजन के कारण बहुत से शरीरिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। महिला ने मोहक अस्पताल में डॉ. मोहित भंडारी से दुबले होने का आपरेशन कराया। महिला और परिजनों का आरोप है कि हालात सुधरने के बजाए और बिगड़ते गए और तीन सर्जरी के बाद महिला का वजन मात्र 30 किलो रह गया। इतना ही नहीं महिला स्वयं चल-फिर भी नहीं पा रही है।

इस मामले में मंगलवार को 31 वर्षीय नेहा मिश्रा अपने पति सौरभ के साथ कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई में शिकायत करने पहुंची। महिला यहां स्ट्रेचर पर आई थी। महिला के पति सौरभ ने बताया कि इस संबंध में कई शिकायतों के बाद भी आपरेशन करने वाले डॉक्टर और अस्पताल प्रबंधन सुनने को तैयार नहीं है। उनका यह भी कहना था कि इस तरह के कई अन्य मरीज भी अस्पताल में हैं, जिनके पांच-पांच आपरेशन हो चुके हैं और वो परेशान हैं। कलेक्टोरेट में आश्वासन दिया गया है कि उनके साथ न्याय किया जाएगा।

कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई में 274 आवेदन आए :

कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में मंगलवार को जनसामान्य की समस्याओं के निराकरण हेतु जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 274 आवेदन पत्र प्राप्त हुये। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ हिमांशु चंद्र, अपर कलेक्टर अजय देव शर्मा एवं अपर कलेक्टर राजेश राठौर द्वारा आवेदकों की समस्याओं को सुन आवश्यक कार्रवाई की गई। जनसुनवाई में आमजन की समस्याओं से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर आधारित आवेदन पत्र प्राप्त हुये। जिनमें से कुछ का मौके पर निराकरण करते हुये राहत प्रदान की गई। जनसुनवाई में अधिकांश शिकायतें जमीन पर अवैध कब्जे तथा अवैध निर्माण से संबंधित, सायबर फ्रॉड, माता-पिता भरण-पोषण, वृद्धा पेंशन, विकलांगता पेंशन, जमीन के सीमांकन, बटवारा, पात्रता पर्ची, जमीन पर अवैध कब्जा, बिना रजिस्ट्री के सोसायटी की जमीनों पर मकान बनाये जाने आदि से संबंधित रहीं। इस दौरान आवेदकों की समस्याएं संवेदनशीलता के साथ सुनी गयीं और समस्याओं के निस्तारण एवं अनुश्रवण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com