सेल्फी लेने के चक्कर में महिला का फिसला पैर, गहरी खाई में गिरने से हुई मौत

इंदौर, मध्यप्रदेश : प्रदेश में सेल्फी का शौक जानलेवा बनता जा रहा है, सेल्फी लेते समय महिला का फिसला पैर, दर्दनाक हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
सेल्फी लेने के चक्कर में महिला का फिसला पैर
सेल्फी लेने के चक्कर में महिला का फिसला पैरSocial Media

इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां कोरोना का संकट लगातार बढ़ रहा हैं, वही इस बीच सेल्फी का शौक जानलेवा बन गया। प्रदेश में एक के बाद एक हादसे हो रहे हैं और लोगों को जिंदगी गंवानी पड़ रही है। ताजा मामला इंदौर का है। मिली जानकारी के मुताबिक जिले के पहाड़ी इलाके के एक पर्यटन स्थल पर सेल्फी लेते वक्त 30 वर्षीय महिला का पैर फिसला और वह हजार फुट गहरी खाई में जा गिरी, दर्दनाक हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

जानिए क्या है पूरी खबर :

पुलिस के एक निरीक्षक ने बताया कि इंदौर के बिचौली मर्दाना इलाके में रहने वाली महिला नीतू माहेश्वरी शहर से करीब 55 किलोमीटर दूर जाम गेट क्षेत्र में अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने गई थी, महू-मंडलेश्वर राज्यमार्ग पर गुरुवार को घाट सेक्शन में सेल्फी लेने के दौरान महिला की एक हजार फीट गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई, घटना इतनी तेजी से हुई कि कुछ समझ नहीं आया। यह देख चीख-पुकार के बाद भीड़ लग गई।

मंडलेश्वर थाना प्रभारी ने बताया-

नीतू अपने परिवार के साथ घूमने आई थी, तभी सेल्फी लेते समय नीतू की घाट के मुहाने पर पैर फिसलने से करीब एक हजार फीट नीचे खाई में गिरने से सिर हाथ पैर गर्दन में गहरी चोट आने से मौत हो गई। प्रथम दृष्टया मामला पैर फिसलने से हादसे का लग रहा है । मामले का मर्ग कायम किया गया है जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। टीम ने बताया कि दुर्गम रास्तों से शव महिला का लाने में बहुत परेशानी हुई। पुलिस निरीक्षक ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है, पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com