इंदौर-उज्जैन रोड की टोल कंपनी ने पुलिस को लिखा पत्र
इंदौर-उज्जैन रोड की टोल कंपनी ने पुलिस को लिखा पत्रDeepika Pal-RE

इंदौर-उज्जैन रोड की टोल कंपनी ने पुलिस को लिखा पत्र, की सुरक्षा की मांग

इंदौर/उज्जैन,मध्यप्रदेश: आज शुक्रवार को इंदौर-उज्जैन रोड की टोल कंपनी महाकाल रोड प्राइवेट लिमिटेड ने पुलिस प्रशासन को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है।

इंदौर/उज्जैन, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक ओर जहां कई योजनाओं पर कार्य जारी है वहीं दूसरी तरफ कई अप्रत्याशित घटनाएं सामने आती जा रही हैं इस बीच ही आज शुक्रवार को इंदौर-उज्जैन रोड की टोल कंपनी महाकाल रोड प्राइवेट लिमिटेड ने पुलिस प्रशासन को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है।

विवाद की आशंका के कारण पुलिस को लिखा पत्र

इस संबंध में पत्र लिखते हुए कंपनी ने बताया कि, टोल से रोजाना 50 फीसदी गाड़ियां मुफ्त निकलती हैं। वहीं शुक्रवार से जीरो टॉलरेंस सिस्टम शुरू किया गया है जिसमें सभी गाड़ियों से टोल वसूला जाएगा। वहीं किसी भी तरह के विवाद की आशंका के कारण कंपनी ने पुलिस को पत्र लिखा है। वहीं टोल नाकों पर कई वाहन चालक बिना टोल चुकाए निकल रहे हैं। नुकसान को देखते हुए बैरियर टूटने के बाद टोल संचालकों ने सुरक्षा की मांग की है।

30 से 40 बैरियर तोड़े जाने की मिली जानकारी

इस संबंध में बताते चलें कि, इंदौर-उज्जैन रोड पर जीरो फोर्स एक्जम्शन किया गया तो 30 से 40 बैरियर तोड़े जाने की जानकारी मिली है। गुंडों सहित कई स्थानीय लोग पैसे नहीं देते हैं, उनसे टोल लिया जाएगा। टोल न लिए जाने कि स्थिति में करीब रोजाना तीन लाख रुपए का नुकसान होता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com