आर.के. मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल हुआ सील
आर.के. मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल हुआ सीलSocial Media

Indore : बिना रजिस्ट्रेशन मरीजों को भर्ती कर इलाज करने पर आर.के. मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल हुआ सील

मध्य प्रदेश के इंदौर के एक आर.के. मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा हुई गलती के चलते उसे सील कर दिया गया है। इस गलती के तहत इस अस्पताल ने बिना रजिस्ट्रेशन मरीजों को भर्ती कर इलाज करना शुरू कर दिया था।

इंदौर, मध्य प्रदेश। कभी-कभी ऐसा होता हैकि कोई संस्था कुछ पैसों के लिए अवैध कार्य करने लग जाती है। इसका खुलासा होने पर उसे सील कर दिया जाता है। ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश के इंदौर के एक आर.के. मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के साथ हुआ है। इस अस्पताल में अवैध तरीके से बिना रजिस्ट्रेशन के मरीजों का इलाज किया जा रहा था। जिसके चलते उसे सील कर दिया गया है। खबर मिली थी कि, इस अस्पताल में बिना रजिस्ट्रेशन मरीजों को भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है।

आर.के. मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल हुआ सील :

दरअसल, मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू के नजदीक सिमरोल में अवैध रूप से अस्पताल चलाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, आर.के. मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल को बिना रजिस्ट्रेशन के चलाया जा रहा था। जब मामले की शिकायत की गई तो कलेक्टर ने हरकत में आते हुए जांच के आदेश दिए। स्वास्थ और चिकित्सा से जुड़े इस मामले के सामने आने के बाद चिकित्सा अधिकारी महू डॉ. फैजल अली द्वारा निरीक्षण किया गया, निरीक्षण में पाया गया है कि, आर.के. मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में अवैध रूप से मरीजों का इलाज किया जा रहा था। इस दौरान हॉस्पिटल में जब डॉक्टर से पूछताछ की गई तो वह भी जवाब देने में आनाकानी करते नजर आए।

हॉस्पिटल सील करने का कारण :

आर.के. मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है। अस्पताल को सील करने का कारण यह बताया जा रहा है कि, हॉस्पिटल में बिना रजिस्ट्रेशन मरीजों को भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा था। जानकारी के लिए बता दें कि, इस संबंध में तहसील कार्यालय महू एवं स्वास्थ्य विभाग इंदौर को शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत का संज्ञान लेते हुए कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा जांच के आदेश दिए गए कलेक्टर सिंह के निर्देश के बाद मुख्य विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर फैजल अली द्वारा आर.के. मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का पूर्ण रूप से निरीक्षण किया गया निरीक्षण में कई डॉक्टरों से बातचीत भी की गई।

डॉक्टरों ने नहीं दिया सही ढंग से जवाब :

आर.के. मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में निरीक्षण के दौरान मौजूद डॉक्टरों से बातचीत की गई और डॉक्टरों ने जब सही ढंग से जवाब नहीं दिया तो दस्तावेजों की जांच की गई। जांच में सामने आया कि, अस्पताल का रजिस्ट्रेशन पहले ही समाप्त हो चुका है, लेकिन फिर भी यहां लोगों की जांच आसानी से की जा रही है। इसके साथ ही लोगों को यह भी नहीं पता है कि, इस अस्पताल का रजिस्ट्रेशन समाप्त हो चुका है लोग भी बेफिक्री से यहां इलाज करवाते नजर आते हैं। जांच में यह भी पाया गया है कि, अस्पताल के पंजीयन का आवेदन अपूर्ण होने से पूर्व में ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा खारिज कर दिया गया था। अस्पताल एवं पैथोलॉजी लैब भी संचालित की जा रही थी, यहां तक कि, मरीजों को भी भर्ती किया जा रहा था। इसके अलावा अस्पताल में मौजूद दवाई की दुकान पर एक्सपायरी की दवाइयां भी देखी गई हैं। इस पूरे मामले के बाद अस्पताल संचालन एवं अन्य संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध थाना सिमरोल में मामला दर्ज कर लिया। इसके साथ ही अस्पताल को पूरी तरह से सील कर दिया गया।

निरीक्षण के दौरान हुआ खुलासा :

निरीक्षण के दौरान जो खुलासा हुआ उसके बारे में जानकारी मुख्य विकास खंड चिकित्सा अधिकारी महू डॉ. फैजल ने बताया कि, 'पंजीयन के बारे में पूछे जाने पर अस्पताल संचालक डॉ. डी.एल. देवड़ा द्वारा अवगत कराया गया कि, उनके पास वैध पंजीयन है। साथ ही अस्पताल संचालक एवं अन्य संबंधित व्यक्तियों के विरूद्ध थाना सिमरोल में जिला प्रशासन द्वारा मध्यप्रदेश उपचारियाग्रह तथा रुजोउपचार स्थापनाएं (रजिस्ट्रीकरण तथा अनुज्ञापन) अधिनियम 1973 एवं आई.पी.सी की धारा 269, 420 के अंतर्गत एफआईआर भी दर्ज की गई।'

अब देखना यह है कि आने वाले कुछ दिनों में इस मामले को लेकर पुलिस और प्रशासन क्या कार्यवाही करता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com