MP के सभी जिलों को Monkeypox को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं : गृहमंत्री

आज नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि, राज्य में अभी मंकीपॉक्स को लेकर न ऐसी कोई स्थिति है और ना कोई आशंका, इसके बाद भी पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया गया है।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयानSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना महामारी के बीच अब कई देशों में मंकी पॉक्स (Monkeypox) वायरस के मामले तेजी से मिलने लगे है, देश के कुछ हिस्सों में कोरोना के बाद अब मंकी पॉक्स के मामले सामने आने के बीच आज मध्यप्रदेश के गृह मंत्री और सरकार के प्रवक्ता डॉ नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है।

सरकार मंकी पॉक्स को लेकर सतर्क: डॉ. मिश्रा

आज डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि राज्य में अभी मंकीपॉक्स को लेकर न ऐसी कोई स्थिति है और ना कोई आशंका, इसके बाद भी पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया गया है। सरकार पूरी तरह सतर्क है। गृहमंत्री ने ट्वीट कर लिखा- वर्तमान में मंकीपॉक्स का कोई भी केस मध्यप्रदेश में नहीं है, सभी जिलों को मंकीपॉक्स को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

कोरोना को लेकर बोले नरोत्तम मिश्रा-

नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि, राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 32 नए मामले सामने आए हैं। इस अवधि में 22 लोगों ने संक्रमण को मात दी है। राज्य में अब कोरोना संक्रमण के 275 सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटे में पांच हजार 924 लोगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए। उन्होंने बताया कि, राज्य में कोरोना संक्रमण दर 0.53 फीसदी और रिकवरी दर 98.7 फीसदी पर बनी हुई है।

राहुल गांधी पर कसा तंज :

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए राहुल गांधी पर तंज कसा है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, राहुल गांधी जी न राम के हैं, न राष्ट्र के हैं, पहले राम मंदिर पर सवाल उठाने वाले Rahul Gandhi जी अब भारत मां पर सवाल उठा रहे हैं, कांग्रेस पार्टी भारत को बदनाम करने का कोई भी अवसर नहीं छोड़ती है।

भाजपा सरकार राष्ट्र के हित में काम करती है चुनाव के लिए नहीं : नरोत्तम मिश्रा

आगे नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि, जनकल्याण की भावना के साथ काम करने वाले आदरणीय प्रधानमंत्री ने Petrol Diesel और रसोई गैस के दाम किए हैं। भाजपा सरकार राष्ट्र के हित में काम करती है चुनाव के लिए नहीं और अब कांग्रेस को भी इस बात को अच्छे से समझ‌ लेना चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com