होम आइसोलेशन के नियमों का सख्ती से पालन कराने जबलपुर कलेक्टर ने दिए निर्देश

जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कहा है कि जिले में जहां से कोरोना पॉजिटिव केस ज्यादा निकलकर आ रहे हैं, वहाँ कंटेनमेंट क्षेत्रों में कोरोना के संबंध में जारी निर्देशों को सख्ती से पालन कराया जाये।
जबलपुर कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश
जबलपुर कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देशSocial Media

जबलपुर, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कहा है कि जिले में जहां से कोरोना पॉजिटिव केस ज्यादा निकलकर आ रहे हैं, वहाँ कंटेनमेंट क्षेत्रों में कोरोना के संबंध में जारी निर्देशों को सख्ती से पालन कराया जाये।

श्री शर्मा ने स्वाथ्य अधिकारियों की बैठक में कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे पॉजिटिव मरीजों पर स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले के माध्यम से निगरानी रखे और होम आइसोलेशन के नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्यवाही करें। उन्होंने बैठक में कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाये जायें। उन्होंने उन क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन बनाने के निर्देश भी दिये जहां ज्यादा संख्या में कोरोना मरीज आ रहे हैं।

इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा कि यदि परिवार का कोई सदस्य कोरोना पॉजिटिव आता है तो उस परिवार के अन्य सदस्यों को भी आइसोलेट अथवा क्वारंटीन किया जाये। उन्होंने हर एक पॉजिटिव प्रकरण को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि उसके संपर्क में आने वालों की जानकारी जुटा कर आवश्यक कार्यवाही की जाए।

श्री शर्मा ने बैठक में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के घर पर पोस्टर लगाने के निर्देश भी दिये तथा पॉजिटिव मरीज के घर एवं आसपास के क्षेत्र को सैनिटाइज कराने कहा। उन्होंने पिछले दस दिनों में कोरोना पॉजिटिव मिले बुजुर्गों और पचास वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के प्राप्त डेटा का विश्लेषण करने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारियों को दिये। उन्होंने सर्दी-खांसी से दो दिन से अधिक समय से पीड़ित व्यक्तियों के सेम्पल लेने पर भी जोर दिया।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रत्नेश कुररिया, डॉ. एसएस दाहिया, डॉ. धीरज धवण्डे, डॉ. अमिता जैन, डॉ. अमृता अग्रवाल, डॉ. अमजद, डॉ. विभोर हजारी एवं श्री विजय पांडे मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर ने शासकीय व निजी अस्पतालों के कोरोना वार्ड में बेड आक्यूपेंसी की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने वृद्धजन सुरक्षा अभियान के तहत अभी तक चिन्हित बुजुर्ग एवं बीमार व्यक्तियों तथा कोरोना कंट्रोल रूम से उनसे किये जा रहे संपर्क का ब्यौरा भी लिया।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। सिर्फ शीर्षक में बदलाव किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com