मूर्तियों की सियासत पर नया मोड़, हटेगी अर्जुन सिंह की प्रतिमा

भोपाल, मध्यप्रदेश : प्रदेश की राजधानी में मूर्ति को लेकर विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में मामला दर्ज, हाइकोर्ट में याचिका के संबंध मे पेश किया जवाब।
मूर्तियों की सियासत पर नया मोड़, हटेगी अर्जुन सिंह की प्रतिमा
मूर्तियों की सियासत पर नया मोड़, हटेगी अर्जुन सिंह की प्रतिमाSudha Choubey - RE

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की राजधानी के मूर्ति विवाद मामले पर आज हाईकोर्ट में महाधिवक्ता शंशाक शेखर ने जवाब पेश किया है, जिसमें शहर के नानके पेट्रोल पंप के पास लगाई गई पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अर्जुन सिंह की मूर्ति को हटाया जा सकता है। सरकार द्वारा अगले हफ्ते हाइकोर्ट में कम्प्लायन्स रिपोर्ट पेश की जाएगी। यह मामला फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में दर्ज है, जिसके निर्देश का पालन सरकार करेगी।

हाइकोर्ट में दायर की थी याचिका :

इस मामले में भोपाल के निवासी ग्रीष्म जैन ने हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी जिसमें मूर्ति की वजह से 3 साल पहले यातायात में आ रही बाधा को बताया गया। जिसके शहर में लगी कई प्रतिमाओं को व्यस्ततम जगहों से हटाया गया था, इन प्रतिमाओं में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद, स्व. शंकर दयाल शर्मा, इंदिरा गांधी की प्रतिमाएं भी शामिल थीं। लेकिन हाल ही नवंबर में शहर के नानके पेट्रोल पंप के पास पूर्व मुख्यमंत्री अमर सिंह की प्रतिमा स्थापित कर दी गई, जिस संबंध में एक साल पहले नगर परिषद द्वारा प्रतिमा लगाने के लिए प्रस्ताव पास किया गया था।

इस मामले में प्रदेश के मुख्य सचिव एस आर मोहंती की ओर से महाधिवक्ता शंशाक शेखर ने जवाब पेश किया। वहीं कहा गया कि, सरकार सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का पालन करेगी।

शहीद आजाद के परिजनों ने जताया विरोध :

इस संबंध में यातायात बाधा की वजह से शहीद आजाद के परिजनों ने कोई आपत्ति नहीं जताई थी, लेकिन उसी स्थान पर नगर परिषद द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अर्जुन सिंह की प्रतिमा लगाने पर शहीद आजाद के परिजनों ने विरोध जताया है। आजाद के पोते अमित आजाद और बीजेपी समेत कई संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया जहां दिल्ली में धरना दिया जा रहा है। यह प्रदर्शन भोपाल सहित दिल्ली में कई स्थानों पर किया जा रहा है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com