जबलपुर : 10 साल की मासूम ने दबोचा लुटेरे को

जबलपुर, मध्यप्रदेश : अपने वृद्ध दादा के साथ जा रहीं 10 वर्षीय बालिका के हाथ से मोबाईल छीनकर भाग रहे बाईक सवारों के अनियंत्रित होकर गिरने पर बालिका ने साहस दिखाते हुए एक आरोपी को दबोच लिया।
10 साल की मासूम ने दबोचा लुटेरे को
10 साल की मासूम ने दबोचा लुटेरे कोसांकेतिक चित्र

जबलपुर, मध्यप्रदेश। अपने वृद्ध दादा के साथ जा रहीं 10 वर्षीय बालिका के हाथ से मोबाईल छीनकर भाग रहे बाईक सवारों के अनियंत्रित होकर गिरने पर बालिका ने साहस दिखाते हुए एक आरोपी को दबोच लिया। बालिका आरोपी से कसकर लिपट गई, जिससे उसे भागने का मौका नहीं मिला, इस बीच उसके दादा व अन्य लोग भी वहां पहुंच गये। जिसके बाद आरोपी का एक अन्य साथी बाईक और मोबाईल छोड़कर भाग खड़ा हुआ, जिसकी अब पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रहीं है।

कोतवाली पुलिस ने बताया कि कमलानारयण टंडन उम्र 67 वर्ष निवासी एच.बी.कालेज के पास विजयनगर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से सेवा निवतृत है। बीती रात वह अपनी पोती निशी टंडन उम्र 10 वर्ष के साथ एक्टिवा से बाजार से वापस आ रहा था। निशी टंडन मोबाइल से अपने पापा को फोन लगाने लगी। उसी समय रात लगभग 10:05 बजे अहिंसा चौक चौपाटी के सामने पीछे से एक होण्डा मोटर सायकल पर 2 अज्ञात बदमाश आये और हमारे बराबर में आकर उसकी गाड़ी के एकदम बराबर मोटर सायकल चलाते हुये पीछे बैठे वाले लड़के ने उसकी पोती निशी टंडन से नोकिया कम्पनी का मोबाइल छीनकर भागने लगे।

बालिका ने लुटेरे को दबोचा :

पुलिस ने बताया कि उक्त छीनाझपटी में मोटर सायकल एवं पीड़ित की एक्टिवा का संतुलन बिगड़ गया। जिससे मोबाइल छीनकर भाग रहे दोनों बदमाश भी थोड़ी दूर तक जाकर मोटर सायकल सहित नीचे गिर गये। उसी समय कमलानारयण टंडन की पोती निशी ने दौड़कर मोटर सायकल चलाने वाले बदमाश को कमर से लिपटकर जोर से पकड़ लिया। जिससे बदमाश भाग नहीं पाया लेकिन मोटर सायकल में पीछे बैठा बदमाश निशी का मोबाइल अपनी मोटर सायकल के पास फैंककर भाग गया।

फरार आरोपी की तलाश में पुलिस :

पुलिस ने बताया कि बालिका ने जैसे ही आरोपी को दबोचा, उसी सयम आसपास के दूसरे लोग भी दौड़कर आ गये। जिन्होंने बदमाश को पकड़ लिया। जिन्होंने पुलिस को मौके पर बुला लिया तब पकड़े हुये बदमाश ने अपना नाम शुभम पिता शरद पटैल निवासी शंकर नगर सुहागी का होना बताया। बदमाशों की मोटर सायकल का नम्बर मिटा हुआ था, जो ध्यान से देखे जाने पर एमपी 20 एनजी 2480 समझ आ रहा है। भागा हुआ बदमाश लगभग 21-22 वर्ष का है जो देखने में काले बाल, सांवले रंग का है। उसकी पोती का मोबाइल उसे मिल गया है। एक्टिवा से नीचे गिरने के कारण उसे एव उसकी पोती को मामूली चोटें आयीं हैं। पुलिस ने शिकायत पर लूट का प्रकरण दर्ज कर आरोपी शुभम पटैल उम्र वर्ष निवासी शंकर नगर सुहागी अधारताल को अभिरक्षा में लेते हुये उसके फरार साथी की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co