परीक्षा में फेल होने के सदमे में 3 छात्राओं ने नदी में लगाई छलांग

जबलपुर, मध्यप्रदेश: नौवी कक्षा की 3 छात्राओं ने परीक्षा में फेल होने के सदमे में नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।
3 छात्राओं ने नदी में लगाई छलांग
3 छात्राओं ने नदी में लगाई छलांगDeepika Pal-RE

जबलपुर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना संकट का प्रभाव जहां अनलॉक में भी बढ़ता ही जा रहा है वहीं दूसरी तरफ आपराधिक घटनाओं के साथ ही आत्महत्या के मामलों में भी इजाफा होते जा रहा है इस बीच ही एक घटना जबलपुर जिले से सामने आई हैं जहां नौवी कक्षा की छात्राओं ने परीक्षा में फेल होने के सदमे में नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिन्हें समय रहते मौजूद नाविकों ने कूदकर जान बचाई। वहीं पुलिस मौके पर पहुंची।

क्या है पूरी घटना

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना जबलपुर जिले से सामने आई है जहां संजीवनी नगर के मुजावर मुहल्ले रहने वाली तीन छात्राएं एक ही स्कूल में साथ पढ़ती थी, आज रिजल्ट मिलने पर जानकारी मिली कि वे परीक्षा में फेल हो गईं हैं, जिसके सदमे में आकर तीनों ने आत्महत्या करने की ठानी और तिलवारा घाट पुल पर पहुंच कर वहां से छलांग लगा दी। इस पर जैसे ही वहा मौजूद स्थानीय नाविकों ने उन्हें देखा आनन-फानन में कूदकर तीनों छात्राओं को सकुशल नदी से बाहर निकाला।

पुलिस ने छात्राओं और परिजनों को दी समझाइश

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जहां से तीनों छात्राओं को थाने लाकर परिजनों को सूचना दी गई। वहीं इसके बाद परिजनों और छात्राओं को समझाइश दी गई।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co