कुख्यात शराब तस्कर महिला के घर पर चला प्रशासनिक हथौड़ा
कुख्यात शराब तस्कर महिला के घर पर चला प्रशासनिक हथौड़ाRaj Express

Jabalpur : कुख्यात शराब तस्कर महिला के घर पर चला प्रशासनिक हथौड़ा

जबलपुर, मध्यप्रदेश : हनुमानताल सिंधी कैंप निवासी कुख्यात महिला शराब तस्कर मीराबाई सोनकर के नजूल की भूमि पर बने मकान पर आज प्रशासनिक हथौड़ा चला और निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया।

जबलपुर, मध्यप्रदेश। हनुमानताल सिंधी कैंप निवासी कुख्यात महिला शराब तस्कर मीराबाई सोनकर के नजूल की भूमि पर बने मकान पर आज प्रशासनिक हथौड़ा चला और निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। दरअसल, महिला के खिलाफ 21 से अधिक अपराधिक प्रकरण दर्ज है तो वहीं उसके पांचों बेटों के खिलाफ भी कई अपराध दर्ज है। जिस पर आज गुरुवार को प्रशासनिक टीम ने पुलिस व नगर निगम अमले के साथ मिलकर एंटी माफिया कार्रवाई करते हुए निर्माण तोड़ दिया। उक्त निर्माण संकीर्ण गली पर था, जिस पर जेसीबी नही पहुंच सकी, जिसके बाद श्रमिकों की मदद से छैनी हथौड़े से तोड़ने की कार्रवाई कर तीन करोड़ की भूमि कब्जा मुक्त करायी गई।

उल्लेखनीय है कि माफिया विरोधी अभियान के तहत जबलपुर में कार्यवाही लगातार जारी है । कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा एवं नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ के निर्देशानुसार आज गुरुवार को जिला प्रशासन ने सिंधी कैम्प हनुमानताल में कुख्यात शराब माफिया मीना मच्छी के नजूल की भूमि पर अवैध कब्जा कर बनाये गये मकान को ढहाने की कार्यवाही प्रारम्भ की। अपर कलेक्टर नम: शिवाय अरजरिया के अनुसार शराब माफिया मीना मच्छी जिस पर 21 से अधिक अपराध लंबित हैं तथा इसके पुत्र सोनू सोनकर पर भी लगभग 15 अपराध लंबित हैं। इतना ही नहीं जिला बदर की कार्यवाही भी इसके ऊपर की जा चुकी है । आज गुरुवार को प्रशासन पुलिस एवं नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई में सिंधी कैम्प पर स्थित मीणा मच्छी के घर को ढहाया जा रहा है। संकीर्ण गली होने की वजह से जेसीबी मशीनें वहां नहीं पहुँच सकती इसलिये यहाँ श्रमिकों को घर को ढहाने में लगाया गया है। अपर कलेक्टर एवं माफिया विरोधी अभियान के जिला स्तरीय नोडल अधिकारी श्री अरजरिया ने बताया कि मीना मच्छी का संपूर्ण मोहल्ले में आतंक है । उसके भय से लोग इसकी शिकायत नहीं करते है। इसके द्वारा बगैर किसी अनुमति के नजूल की 3 हजार वर्गफुट भूमि पर मकान बनाया गया है, जिसे विधि विरोध होने के कारण तोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि माफिया के अवैध कब्जे से मुक्त कराई जा रही नजूल भूमि का बाजार मूल्य लगभग 3 करोड़ रुपये है। अवैध कब्जे हटाने की जा रही कार्यवाही में सीएसपी हनुमानताल अखिलेश गौर, नायब तहसीलदार संदीप जायसवाल, थाना प्रभारी हनुमानताल उमेश गोल्हानी भी मौजूद थे।

पूरे परिवार पर 150 अपराधिक मामले दर्ज :

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कुख्यात लेडी शराब तस्कर मीरा बाई सोनकर उर्फ मीना मच्छी सहित उसके बेटों के खिलाफ 149 अपराधिक मामले दर्ज है। जिसमें मीराबाई के खिलाफ 21 अपराध एवं मीरा बाई सोनकर के अपराधी प्रवृत्ति के बदमाश 5 बेटे बाबा सोनकर के विरूद्ध 31, बोरा उर्फ मोनू सोनकर के विरूद्ध 30, कल्लू उर्फ श्याम सोनकर के विरूद्ध 28, सोनू सोनकर के विरूद्ध 27, राजा सोनकर के विरूद्ध 12 अपराध दर्ज हैं । उक्त आरोपियो द्वारा बाबा टोला सिंधी केम्प में लगभग 3000 वर्गफुट भूमि जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 3 करोड़ रूपये है। उसपर अनाधिकृत रूप से लगभग 50 लाख रूपये की लागत से निर्मित 2 मकानों का निर्माण किया गया था, जिसे आज जमींदोज कर दिया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co