MP हाईकोर्ट के लिए जस्टिस चन्द्रचूड़ ने वाय-फाय प्रोजेक्ट का किया शुभारंभ

जबलपुर, मध्यप्रदेश: मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के लिये सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस डॉ. डी.वाय. चन्द्रचूड़ ने सेक्योर वाय-फाय प्रोजेक्ट का किया वर्चुअल शुभारंभ।
MP हाईकोर्ट के लिए जस्टिस चन्द्रचूड़ ने वाय-फाय प्रोजेक्ट का किया शुभारंभ
MP हाईकोर्ट के लिए जस्टिस चन्द्रचूड़ ने वाय-फाय प्रोजेक्ट का किया शुभारंभSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का दौर जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ संकट के माहौल में शिवराज सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण पर रोकथाम के प्रयास किए जा रहे हैं इस बीच ही मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के लिये सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस डॉ. डी.वाय. चन्द्रचूड़ ने सेक्योर वाय-फाय प्रोजेक्ट, नेशनल सर्विस एण्ड ट्रेकिंग ऑफ इलेक्ट्रॉनिक प्रोसेसेस फॉर डिस्ट्रिक्ट जूडिशियरी तथा इंटीग्रेशन ऑफ सी.आई.एस. सॉफ्टवेयर विथ लैण्ड रिकार्डस का वर्चुअल शुभारंभ किया है।

जस्टिस चन्द्रचूड़ ने इसे लेकर कही बात

इस संबंध में, सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस चन्द्रचूड़ ने अपने वर्चुअल संबोधन में कहा कि, इंटिग्रेशन ऑफ सी.आई.एस. सॉफ्टवेयर विथ लैण्ड रिकार्डस और नेशनल सर्विस एण्ड ट्रेकिंग ऑफ इलेक्ट्रानिक प्रोसेस फॉर डिस्टिक्ट जूडीशियरी से न्यायालयीन प्रक्रिया में सहूलियत मिलेगी। बताते चलें कि, इस मौके पर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री मोहम्मद रफीक सहित देश के अन्य उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशगण, महाधिवक्ता पुरूषेन्द्र कौरव वर्चुअली जुड़े थे।

वर्चुअल शुभारंभ के दौरान सॉफ्टवेयर की खूबियों का किया प्रस्तुतिकरण

इस अवसर पर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश मेम्बर कम्प्यूटर एण्ड ई-कोर्ट कमेटी जस्टिस अतुल श्रीधरन ने आभार प्रदर्शन किया। इसके पूर्व पावर प्रेजेण्टेशन के माध्यम से सॉफ्टवेयर की खूबियों एवं उपयोगिता पर सारगर्भित प्रस्तुतीकरण दिया गया। ई-उद्घाटन के अवसर पर बार काउंसिल ऑफ मध्यप्रदेश, हाईकोर्ट बार एसोसिशन, हाईकोर्ट एडव्होकेट्स बार ऐसोसिएशन, सीनियर एडव्होकेट कांउसिल ऑफ जबलपुर के पदाधिकारी भी वर्चुअली जुड़े थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com