जबलपुर: फिर टिड्डी दल का हमला, किसानों की मौसमी फसलों को बनाया निवाला

जबलपुर, मध्यप्रदेश। संकट घड़ी में जबलपुर में फिर अचानक से उमड़ा टिड्डियों का झुंड, बड़ी संख्या में टिड्डी दल के अचानक हमले से किसान भी हैरत में।
जबलपुर: फिर टिड्डी दल का हमला
जबलपुर: फिर टिड्डी दल का हमलाPriyanka Yadav- RE

जबलपुर, मध्यप्रदेश। संकटकाल के बीच मध्यप्रदेश में अनेक स्थानों पर टिड्डी दल का प्रकोप बढ़ रहा है। बता दें कि एक ओर महामारी कोरोना का संकट व्याप्त है वहीं दूसरी ओर टिड्डी दल के धावा बोलने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। अब हाल ही में प्रदेश के जबलपुर से टिड्डी दल की ख़बर सामने आई है टिड्डी दल के दोबारा प्रवेश ने किसानों की फसलों पर धावा बोला है, जबलपुर में अचानक से उमड़ा टिड्डियों का झुंड।

टिड्डी दल को लेकर किसानों में दिखी काफी चिंता :

प्राप्त जानकारी के अनुसार टिड्डी दल का जबलपुर में दोबारा प्रवेश में होने की जानकारी मिली है, जबलपुर में टिड्डी दल ने फिर से आक्रामक हमला कर दिया है। इस बार टिड्डियों के झुंड ने जबलपुर के भेड़ाघाट के आसपास के गांवों में मौसमी सब्जियों और उड़द की फसल को निशाना बनाया। बता दें कि फसलों पर टिड्डियों के हमले से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। इस संकट के समय टिड्डी दल के प्रवेश करने की सूचना से हड़कंप मच गया।

कटनी के रास्ते टिड्डी दल ने किया प्रवेश

शोर मचाकर भगाने में जुटे 'टिड्डी दल' को :

टिड्डी दल से निपटने के लिए किसानों और वहा के लोगों ने ताली और थाली बजाकर टिड्डियों को भगाने का प्रयास किया है, वही अन्य साधनों से शोर मचाकर 'टिड्डी दल' को भगाने में लोग जुटे हुए हैं। बता दें कि पिछले तीन-चार दिनों से जबलपुर में फिर से टिड्डी दलों के प्रवेश की आशंका जताई जा रही थी, और यहां के कई गांव में 'टिड्डी दल' छा गई। फसलों पर टिड्डियों के हमले से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। जबलपुर से अब भी टिड्डी दल का खतरा टला नहीं है। टिड्डी दल के प्रवेश की सूचना मिलने के बाद सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है।

भोपाल: टिड्डी दल ने दी दोबारा आमद, कीटनाशक का किया छिड़काव

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com