जबलपुर : ब्लड बैंकों में ब्लड नहीं, मरीज व उनके परिजन हो रहे परेशान
जबलपुर, मध्य प्रदेश। कोरोना संकटकाल के चलते हालात ऐसे हो गए हैं कि ब्लड बैंकों में ब्लड की कमी आ गई है। जिससे पीड़ितों व मरीजों को समय पर ब्लड नहीं मिल पा रहा है, इन दिनों हालात ऐसे बने हुए हैं कि रक्तदान के क्षेत्र में काम करने वाली संस्थाओं को पीड़ितों को ब्लड उपलब्ध करवाने में भी पसीने छूट रहे हैं। ऐसे हालात न केवल सरकारी ब्लड बैंकों में हैं बल्कि निजी ब्लड बैंकों में भी ब्लड की कमी आ गई है। जिससे चलते कई तरह की परेशानियां हो रही हैं।
शहर के सरकारी अस्पतालों में शामिल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, एल्गिन अस्पताल और जिला अस्पताल के ब्लड बैंकों में जहां पर्याप्त मात्रा में ब्लड हुआ करता था, अब वहां पर चंद अंगुलियों में ही गिने जाने वाले विभिन्न ब्लड ग्रुप उपलब्ध रहते हैं। जिससे हर एक पीड़ित की मदद नहीं हो पा रही है, जबकि सामान्य दिनों की बात की जाए तो हर ब्लड बैंकों में पर्याप्त मात्रा में हर ग्रुप का ब्लड हुआ करता था, लेकिन वर्तमान में किसी भी ब्लड ग्रुप का ब्लड मिलना ब्लड बैंकों से मुश्किल हो गया है।
बड़ी मुश्किल से हो पा रही है मदद :
जबकि ऐसी विपरीत परिस्थितियों में पीड़ितों की मदद करने के लिए स्वेच्छा से हर वर्ग को आगे आना चाहिए, फिर भी कोई भी आगे नहीं आ रहा है, इसके लिए स्वयंसेवी संगठनों के द्वारा प्रेरित करने वाले युवाओं व उनसे जुड़े सदस्य ही रक्तदान करने में आगे आ रहे हैं, जिससे पीड़ितों की मदद हो पा रही है।
रक्तदान करके सभी बचा सकते हैं पीड़ितों का जीवन :
समाजसेवी संगठनों सहित डॉक्टरों और अन्य ने अधिक से अधिक संख्या में हर वर्ग से आगे आकर रक्तदान करने की अपील की है, ताकि अस्पतालों में जिंदगी व मौत से जूझ रहे पीड़ितों को समय पर ब्लड मिल सके। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना संकटकाल की वजह से ब्लड बैंकों में ब्लड की कमी आ गई है, इसलिए ऐसे समय में पीड़ितों की मदद करने में सभी को आगे आना चाहिए, सुरक्षित रूप से रक्तदान करने से किसी भी प्रकार का कोई संक्रमण नहीं फैलता है, बल्कि किसी को नया जीवन मिलता है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।