भोपाल : जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल आज से शुरू
भोपाल, मध्य प्रदेश। पश्चिम मध्य रेलवे ने जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस स्पेशल 1 दिसंबर से चलाने का निर्णय लिया है। ये गाड़ी सप्ताह में पांच दिन चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 01464 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस स्पेशल 1 दिसंबर से अगली सूचना तक सप्ताह में 5 दिन प्रति मंगलवार, बुधवार, गुरूवार, शनिवार एवं रविवार को जबलपुर स्टेशन से 14.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.55 बजे सोमनाथ स्टेशन पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01463 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल 3 दिसंबर से अगली सूचना तक सोमनाथ स्टेशन से 9.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.25 बजे जबलपुर स्टेशन पहुचेगी। गाड़ी के हाल्ट : ये गाड़ी मदन महल, श्रीधाम, करकबेल, नरसिंहपुर, करेली, गाडरवारा, पिपरिया, सुहागपुर, इटारसी, होशंगाबाद, हबीबगंज, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, सिहोर, पारबती, कालापीपल, शुजालपुर, अकोदिया, काली सिंध, बेरछा, मक्सी, उज्जैन जंक्शन, नागदा जंक्शन, खाचरौद, रतलाम, मेघनगर, दाहोद, गोधरा जं., देरोल, छायापुरी, आनंद जं., नाडियाड जं., महेमदाबाद खेड़ा रोड, मणिनगर, अहमदाबाद जं., विरमगाम जं., सुरेन्द्र नगर, थान जं., वांकानेर, राजकोट, भक्ति नगर, गोंदल, विरपुर, जेतलसर जं., जूनागढ़ जं., केशोद, मलिया हतिना, एवं वेरावल स्टेशन पर रुकेगी। कोच कंपोजीशन : गाड़ी मे 1 प्रथम वातानुकूलित श्रेणी, 2 द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, 4 तृृतीय वातानुकूलित श्रेणी (एसी थर्ड), 9 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआर/डी सहित कुल 22 कोच रहेंगे।
जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस स्पेशल 4 दिसंबर से सप्ताह में चलेगी दो दिन गाड़ी संख्या 01466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस स्पेशल 4 दिसंबर से अगली सूचना तक सप्ताह में 2 दिन प्रति सोमवार एवं शुक्रवार को जबलपुर स्टेशन से 12.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.55 बजे सोमनाथ स्टेशन पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल 5 दिसंबर से अगली सूचना तक सोमनाथ स्टेशन से 9.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.25 बजे जबलपुर स्टेशन पहुचेगी। गाड़ी के हाल्ट : ये गाड़ी कटनी मुड़वारा, दमोह, पथरिया, सागर, खुरई, बीना, मंडीबामोरा, गंजबासोदा, विदिशा, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, सिहोर, पारबती, कालापीपल, शुजालपुर, अकोदिया, काली सिंध, बेरछा, मक्सी, उज्जैन जंक्शन, नागदा जंक्शन, खाचरौद, रतलाम, मेघनगर, दाहोद, गोधरा जं., देरोल, छायापुरी, आनंद जं., नाडियाड जं., महेमदाबाद खेड़ा रोड, मणिनगर, अहमदाबाद जं., विरमगाम जं., सुरेन्द्र नगर, थान जं., वांकानेर, राजकोट, भक्ति नगर, गोंदल, विरपुर, जेतलसर जं., जूनागढ़ जं., केशोद, मलिया हतिना, एवं वेरावल स्टेशनों पर रुकेगी । कोच कंपोजीशन : गाड़ी मे 1 प्रथम वातानुकूलित श्रेणी, 2 द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, 4 तृृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 9 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआर/डी सहित कुल 22 कोच रहेंगे।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।