छतरपुर: जैन प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रतिभाओं को किया सम्मानित

छतरपुर, मध्य प्रदेश: जैन मंदिर के वर्णी सभागार में जैन प्रतिभा समारोह का आयोजन किया गया। ये समारोह जैन बस ऑनर द्वारा पिछले 6 वर्षों से आयोजित हो रहा है। इसमें कई प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
जैन प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रतिभाओं को किया सम्मानित
जैन प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रतिभाओं को किया सम्मानितPankaj Yadav

हाइलाइट्स:

  • जैन प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
  • समारोह में समाज के 19 प्रतिभाओं को प्रतीक चिन्ह तथा जैन सोशल ग्रुप डेरा पहाड़ी द्वारा सम्मान
  • स्नातक व स्नातकोत्तर की 10 प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित
  • आचार्य विद्यासागर दिगम्बर जैन पाठशाला के 45 बच्चों को भी किया गया पुरस्कृत
  • पिछले 6 वर्षों से आयोजित किया जा रहा समारोह का आयोजन

राज एक्सप्रेस। डेरा पहाड़ी जैन मंदिर के वर्णी सभागार में जैन प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महर्षि विद्या मंदिर प्राचार्य सी.के.शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एडवोकेट चक्रेश मोदी एवं एसडीओ पीडव्लूडी नौगांव स्वतंत्र जैन रहे। यह कार्यक्रम सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष जय कुमार जैन एवं मंत्री स्वदेश जैन तथा मंत्री डेरा पहाड़ी डॉ. सुरेश बजाज जैन की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित किया गया।

पंकज जैन का कहना :

जैन सोशल ग्रुप के पंकज जैन ने बताया गया कि, इस सम्मान समारोह में समाज के 19 प्रतिभाओं को प्रतीक चिन्ह तथा जैन सोशल ग्रुप डेरा पहाड़ी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। सोनल जैन, आर्जव जैन, शौर्य जैन, नैनी जैन, अभिनव जैन, प्रियंक, आयुशदीप तथा स्नातक व स्नातकोत्तर की 10 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। वहीं नीट परीक्षा में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर एमबीबीएस में चयनित होने पर समकित जैन तथा आगम जैन व पीपुल्स डेंटल कॉलेज में कु. नैनी जैन को भी सम्मानित किया गया।

6 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है समारोह :

यह प्रतिभा सम्मान समारोह स्व. रतन चंद जैन पारमार्थिक ट्रस्ट छतरपुर के देवेन्द्र कुमार, श्रेष्ठ जैन एवं शशांक जैन बस ऑनर द्वारा पिछले 6 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। ट्रस्ट की ओर से देवेंद्र जैन ने बताया कि, इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जैन प्रतिभाओं को उनके क्षेत्र में बेहतर करने पर प्रोत्साहित करना है, ताकि वे आगे और अधिक मेहनत कर समाज व शहर का नाम रोशन करें। इसी तारतम्य में आचार्य विद्यासागर दिगम्बर जैन पाठशाला के 45 बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। पाठशाला की ओर से शर्मिला जैन ने बताया कि, ये समस्त बच्चे नियमित रूप से सांयकाल जैन धर्म के बारे में अध्ययन कर अपने आचरण तथा व्यवहार में सात्विकता लाने का प्रयास करते हैं। यह पाठशाला विगत 14 वर्षों से संचालित हो रही है।

मुख्य अतिथि के तौर पर रहे उपस्थित :

मुख्य अतिथि सीके शर्मा ने इस प्रकार के कार्यक्रम को छात्रों में उत्साह तथा दूसरों के लिए प्रेरणादायक बताया। कार्यक्रम का संचालन सोशल ग्रुप डेरा पहाड़ी के अध्यक्ष प्रो.पीके जैन ने तथा सचिव राजकुमार जैन ने समस्त प्रतिभाओं व अतिथियों के साथ सभागार में उपस्थित सभी स्वजनों का उत्साहवर्धन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co