जावराः पुलिस ने युवक की मौत का किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

जावरा, रतलामः शहर के इकबाल गंज मैला मैदान में गत गुरूवार की रात धारदार हथियार से हमला कर युवक को मौत के घाट उतारने वाले पांच आरोपियों का पुलिस ने खुलासा किया।
पुलिस ने युवक की मौत का किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने युवक की मौत का किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तारNilesh Dhariwal

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के जावरा में इकबाल गंज मेला मैदान क्षेत्र में गत दिनों धारदार हथियार से हुई हत्या का खुलासा एडिशनल एसपी ने सीएसपी ऑफिस में पत्रकारवार्ता में किया जिस मामले में हत्यारे मृतक के सगे भाई, मामा, समेत दोस्त निकले। आरोपियों को रतलाम से गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है।

क्या है मामलाः

जानकारी के मुताबिक, बहन की मौत के बाद बदला लेने के लिए आरोपियों ने इस हत्या काण्ड को अंजाम दिया। तीन-चार दिन पूर्व से ही वे रैकी कर इस हत्या को अंजाम देने की कोशिश में लगे हुए थे, गुरूवार रात 9.30 पर इकबाल गंज मे ला मैदान तरफ आरोपियों को मौका मिला और रतलाम निवासी महेन्द्र यादव (30) पिता राधेश्याम यादव की हत्या कर दी गई। इस बीच मृतक औरआरोपियों के बीच झड़प भी हुई तथा चाकू का प्लास्टिक का हत्था टूट गया। चार बहनों में मृतक महेन्द्र इकलौता भाई था। हत्या के बाद दो सगे भाई व उनका मित्र अहमदाबाद चले गए, रविवार को पुन: रतलाम लौटे तो उन्हे पुलिस ने धरदबोचा अन्य दो आरोपियो को जावरा से गिरफ्तार किया गया। थाने पर अपराध 297/19 धारा 302 भादवि में आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ था।

डेढ माह पूर्व बहन की हुई थी मौतः

एएसपी सुनील पाटीदार ने नगर पुलिस अधीक्षक अगम जैन के आफिस पर पत्रकारवार्ता के दौरान मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, मुखबिर की सूचना पर मालूम हुआ कि कुछ दिन पूर्व मोहल्ले में एक महिला की मृत्यु में मृतक की भूमिका संदिग्ध होने पर मृतक महेन्द्र एवं महिला के परिजनों में तनाव बना हुआ था। सूचना में तस्दीक करने पर महिला के भाई घटना के बाद से फरार हैं एवं बस स्टेंड पर रात्रि में कही जाने के लिए देखा गया। आरोपियों ने बताया कि लगभग डेढ माह पूर्व हमारी बहन की प्रसव के दौरान खराब स्वास्थ्य होने से इंदौर अस्पताल में मौत हो गई थी, जिसमें महेन्द्र की भूमिका संदिग्ध थी, बहन की मौत के बाद से ही हम भाईयों ने बदला लेने की ठान ली थी। तीन-चार दिन में हम महेन्द्र को मारने के लिए मौके की तलाश कर रहे थे। इसी दौरान 10 अक्टूबर को रात्रि 9 बजे दशहरा मैदान में बैठकर शराब पी रहे थे तभी अचानक गली से महेन्द्र अकेला आता दिखा तब उसकी हत्या कर दी।

सूरज के हाथ पर भी पहुंची चोटें:

आईपीएस अफसर अगम जैन ने बताया रात 9 बजे दारू पी रहे सूरज पिता पूरन यादव, शिवा (18) पिता पूरन यादव, नरेन्द्र उर्फ तोमर (18) पितामन्नालाल, रोहित (26) पिता अशोक झाजोड़ सभी निवासी इकबाल गंज ने महेन्द्र को अकेला देखकर रोका ओर मारपीट करना शुरू कर दी। 100 मीटर दूर पेड़ के नीचे जमीन पर गिरा दिया। इस बीच मृतक ओर आरोपियों के बीच मारपीट भी हुई, मृतक ने अपने आप को बचाने काफी कोशिश की। झूमाझटकी के दौरान सूरज के हाथ पर चाकू लगा। जिसके चलते उसे भी चोटें पहुंची। इस बीच चाकू का पीछे का प्लास्टिक का हत्था टूट गया, सूरज ने छाती पर बैठकर नरेन्द्र से टूटा चाकू लेकर मृतक महेन्द्र के गले ओर छाती पर कई बार वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई।

साक्ष्य छुपाने में मामा भी धराया :

शहर थाना टीआई प्रमोद साहू ने बताया हत्या के बाद शिवा व नरेन्द्र पैदल अपने घर से कपडे लेकर दिलीप उर्फ गुड्डु मामा (35) पिता शंकरलाल यादव निवासी इंद्रा कॉलोनी पहुंचे। जहां दिलीप ने आरोपियों के खुन से सने कपड़ो को जलाकर नष्ट किया, साक्ष्य छुपाने के आरोप में धारा 201 में दिलीप मामा को भी आरोपी बनाया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co