पंडित किशन महाराज की जयंती
पंडित किशन महाराज की जयंतीSocial Media

जयंती विशेष: सुप्रसिद्ध तबला वादक पद्म विभूषण पंडित Kishan Maharaj की जयंती पर नेताओं का नमन संदेश

Kishan Maharaj Birth Anniversary: पंडित किशन महाराज की जयंती पर आज पूरा देश उन्हें याद कर रहा है, इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के नेताओं उन्हें शत-शत नमन किया है।

Kishan Maharaj Birth Anniversary: आज तबले की थाप से संगीत की दुनिया में एक अलग ही मुकाम स्थापित करने वाले, बनारस घराने के सुप्रसिद्ध तबला वादक पंडित किशन महाराज की जयंती है। पंडित किशन महाराज की जयंती पर आज पूरा देश उन्हें याद कर रहा है, इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के नेताओं ने उन्हें शत-शत नमन किया है।

आज के दिन हुआ था पंडित किशन महाराज का जन्म

किशन महाराज का जन्म वाराणसी के कबीरचौरा मोहल्ले में 03 सितंबर 1923 में पारंपरिक रूप से एक संगीतज्ञ के परिवार में हुआ था। बता दें कि, पंडित किशन महाराज (Kishan Maharaj) भारत के सुप्रसिद्ध तबला वादक थे, ये बनारस घराने के वादक थे। इन्हें कला क्षेत्र में योगदान के लिए भारत सरकार द्वारा सन 1973 में पद्मश्री और सन 2002 में पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया था, किशन महाराज तबले के उस्ताद होने के साथ-साथ मूर्तिकार, चित्रकार, वीर रस के कवि और ज्योतिष के मर्मज्ञ भी थे।

किशन महाराज की जयंती पर सीएम ने ट्वीट कर लिखा-

पंडित किशन महाराज की जयंती पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने याद किया, सीएम ने ट्वीट कर लिखा- सुप्रसिद्ध तबला वादक, संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, पद्मश्री एवं पद्म विभूषण से अलंकृत पंडित किशन महाराज जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन। संगीत एवं वादन के क्षेत्र में दिए गए योगदान के लिए आपको सदैव याद किया जाएगा।

पं. किशन महाराज जी की जयंती पर कोटिश: नमन् करता हूं, बनारसबाज की वादन शैली को विश्वव्यापी पहचान दिलाने और संगीत को समृद्ध बनाने के लिए आप सदैव याद आयेंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

मंत्री सारंग ने किया ट्वीट :

सुप्रसिद्ध तबला वादक पद्म विभूषण पंडित Kishan Maharaj की जयंती पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ट्वीट कर लिखा- भारतीय शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले, प्रख्यात तबला वादक, वीर रस के कवि एवं पद्म विभूषित पंडित किशन महाराज जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन।

किशन महाराज की जयंती पर मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने किया ट्वीट

मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि, पद्म विभूषण तबला वादक पंडित किशन महाराज जी को जयंती पर सादर नमन। काशी की पुण्यधरा से विश्व संगीत जगत व अनंत प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध किया। अतुलनीय संगीत साधना से आपने शास्त्रीय संगीत की गौरवशाली परंपरा को प्रवाहमान रखा। उदीयमान साधकों तक विरासत पहुंचाने में अहम योगदान दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com