Jeetu Soni Case: माय होम से जमीनों के मैटर भी निपटने लगे थे

इंदौर, मध्य प्रदेश: मानव तस्करी के केस में पुलिस दलालों की तलाश में जल्द ही पश्चिम बंगाल तक जाएगी, जो वहां से लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर जीतू सोनी के पास लाते थे।
Jeetu Soni Case
Jeetu Soni CaseSocial Media

हाइलाइट्स :

  • होटल बुलाकर धमकाता था जीतू सोनी

  • कई सवालों पर चुप्पी साध लेता है तो कभी बरगलाता भी है

इंदौर, मध्य प्रदेश। मानव तस्करी सहित कई गंभीर मामलों में पुलिस रिमांड पर चल रहे जीतू सोनी ने पूछताछ के दौरान कुछ राज उगले हैं, जिसकी पुलिस तस्दीक कर रही है। वहीं हनीट्रेप से जुड़े सवालों पर वह चुप्पी साध लेता है या इधर-उधर की बात करता है।

एसपी विजय खत्री ने बताया कि कबीटखेड़ी की एक जमीन का मामला भी सामने आया है, जो डिब्बा कारोबारी संदीप तेल की थी। उसने वहां प्लॉट काटे थे, लेकिन रजिस्ट्री नहीं की थी। संदीप की हत्या के बाद उन प्लॉटों को जीतू ने हथिया लिया था। एसपी के अनुसार हीरानगर पुलिस को दिलीपसिंह सिसौदिया निवासी कबीटखेड़ी ने शिकायत की थी कि उसने संदीप तेल से कुछ प्लॉट लिए थे, लेकिन उनकी रजिस्ट्री नहीं कर रहा था। इसको लेकर दिलीप और संदीप तेल के बीच विवाद भी हुआ था। संदीप की हत्या के बाद सारा कामकाज जीतू सोनी ने अपने हाथ में ले ला। इस बीच कई पीडि़त इधर-उधर घूमते रहे। दिलीप सिसौदिया को तो होटल में बुलाकर धमकाया भी था कि प्लॉट को भूल जाओ। पुलिस को कुछ लोगों ने और भी शिकायतें की हैं। इसकी तस्दीक की जा रही है। पुलिस जल्द ही इस मामले में जीतू का रिमांड लेकर पूछताछ करेगी, ताकि प्लॉटों के बारे में जानकारी मिल सके।

दलालों की तलाश में जाएगी टीम :

मानव तस्करी के केस में पुलिस दलालों की तलाश में जल्द ही पश्चिम बंगाल तक जाएगी, जो वहां से लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर जीतू सोनी के पास लाते थे। इस बिंदु पर जब पुलिस सोनी से सवाल करती है कि तो वह एकदम चुप्पी साध लेता है या इधर-उधर की बात कर बरगलाने लगता है। पुलिस भी उम्र और बीमारियों के कारण उससे ज्यादा सख्ती नहीं बरत रही है।

मेडिकल के बाद जीतू सोनी को कोर्ट में पेश किया :

होटल माय होम में मानव तस्करी के मामले में जीतू सोनी का रिमांड शुक्रवार को खत्म हो गया। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने जीतू उर्फ जितेंद्र सोनी को पलासिया पुलिस को एक दिन के रिमांड पर सौंप दिया। कोर्ट में पेश करने से पहले पुलिस मेडिकल के लिए उसे एमवायएच अस्पताल लेकर पहुंची थी। जीतू को 1 दिन का पुलिस को फिर रिमांड दिया गया है।

जिला अभियोजन अधिकारी मो. अकरम शेख द्वारा बताया गया कि, न्यायालय गौरव गर्ग न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी इंदौर के समक्ष थाना पलासिया के अप.क्र. 496/19 धारा 370(2), 370(3), 370(ए)(क)(2)/346, 201/120-बी/34 भादवि एवं धारा 3, 4, 6, 7 अनैतिक देहव्यापार निवा. अधि. एवं 22/38 म.प्र. आबकारी अधिनियम में गिरफ्तारशुदा आरोपी जितेन्द्र सोनी उर्फ जीतू सोनी पिता जगजीवनदास उम्र 62 वर्ष निवासी आलोक नगर कनाडिया रोड इंदौर को पेश किया गया था और पुलिस द्वारा अभियुक्त से अपराध के संबंध में सीडियो, मॉय होम होटल से संबंधित दस्तावेज एवं जिन दलालों के माध्यम से लडकियां लाई जाती थी। उनके संबंध में पूछताछ की जाने हेतु एवं उक्त गलत तरीके से कमाए गए पैसे के संबंध में पूछताछ की जाने हेतु 3 दिवस का पुलिस रिमांड पुन: चाहा गया था। अभियोजन की ओर से एडीपीओ दीपा यादव द्वारा तर्क रखे गए। न्यायालय द्वारा तर्को से सहमत होते हुए जीतू सोनी का 1 दिवस का पुलिस रिमांड स्वीकार किया गया है।

मांगा था तीन दिन का रिमांड :

रिमांड अवधि समाप्त होने पर शुक्रवार को जीतू को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने तीन दिन का रिमांड मांगा था, लेकिन जज ने सिर्फ एक दिन का रिमांड दिया है। पुलिस का कहना था तीन दिन में उससे मानव तस्करी और अन्य मामलों में काफी जानकारी लेना थी, लेकिन शनिवार शाम उसे फिर कोर्ट में पेश करना होगा।

बेटे को भेजा जेल :

जीतू सोनी के बेटे विक्की सोनी को कनाडिय़ा पुलिस ने दो दिन के रिमांड के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। विक्की ने पूछताछ के दौरान फरारी काटने का ब्यौरा दिया कि लॉकडाउन के दौरान वह मुख्यत: सूरत, राजकोट, वडोदरा, अहमदाबाद में रहा। इस दौरान उसने कई होटलों में भी रात बिताई। इस दौरान वह परेशान भी रहा, लेकिन पिता के गिरफ्तार होने की सूचना मिली तो उसने सरेंडर करना ही उचित समझा। विक्की के खिलाफ गंभीर मामले नहीं हैं, इसलिए उसे जेल भेज दिया गया। जीतू का बड़ा बेटा अमित सोनी भी फिलहाल जेल में ही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co