Jhabua : सम्पूर्ण भारत मे गूंज रहा झाबुआ का नाम...

झाबुआ, मध्यप्रदेश : हर एक दिल की चाह जो उसे पूरा करने के लिये उसे जिंदगी एक मौका देती है ठीक वैसा ही नजारा कुछ झाबुआ की सरजमीन पर देखने को मिल रहा है।
झाबुआ : यह शो पूरी तरह से शास्त्रीय संगीत पर आधारित है।
झाबुआ : यह शो पूरी तरह से शास्त्रीय संगीत पर आधारित है। राज एक्सप्रेस, संवाददाता।

हाइलाइट्स :

  • संगीत व डांस के प्रशिक्षक दे रहे बच्चो को प्रशिक्षण।

  • दुनिया भर के कोनो से आये प्रतिभागी आजमा रहे अपनी किस्मत।

  • बॉलीवुड के गायक कलाकार सितारे भी अपनी छांव बरसायेंगे झाबुआ जमी पर।

  • इंदौर से राज नागले अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं।

झाबुआ, मध्यप्रदेश। हर एक दिल की चाह जो उसे पूरा करने के लिये उसे जिंदगी एक मौका देती है ठीक वैसा ही नजारा कुछ झाबुआ की सरजमीन पर देखने को मिल रहा है। बॉलीवुड से जुड़ी हस्तियां एवं प्रशिक्षक दुनिया भर से आये बच्चो को अपनी कला को और निखारने के लिये प्रशिक्षण दे रहे हैं। वही उनकी छुपी हुई कला को उभारने के साथ-साथ उन्हें निखार रहे हैं।

आप सभी को बता दें कि विगत कुछ माह से दिशा एवं कई अन्य चैनलों पर प्रसारित हो रहा प्रसिद्ध टीवी शो भाव्यान्जलि धरोहर संगीत की अब अपने फाइनल की ओर हो चला है। जिसमें देश के 45 शहरों से चयनित छात्र अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं। जिसका फाइनल शूट महानगर मुम्बई में होने वाला था परंतु अब ये शूटिंग झाबुआ में तय की गई है। जिसमे संगीत जगत की ख्यात हस्तियां जैसे पद्मश्री अनूप जलोटा, हेमा सरदेसाई, कुमार शर्मा, विन्ति सिंग, दिव्य कुमार, अनुराधा पोडवाल झाबुआ आ रही हैं। शो के प्रोड्यूसर, डायरेक्टर एवं जूरी मेम्बर मुम्बई के प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक आनंद सिंग, निधि शर्मा एवं झाबुआ से विपुल सारोलकर एवं इंदौर से राज नागले अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं।

झाबुआ के संगीत प्रशिक्षक विपुल सारोलकर बताते हैं कि झाबुआ शहर में प्रतिभा की कोई कमी नहीं ऐसे राष्ट्रीय स्तर के शो को हमारे शहर झाबुआ में होना हमारे लिए एक सौभाग्य की बात है। ज्ञातव्य है कि विपुल सारोलकर का स्वयं का स्थानीय राम कृष्ण नगर में टोटल म्यूजिक क्लास संचालित करते हैं एवं कई छात्रों को बड़े मंचों तक पहुंचा चुके हैं। इस शो में भी उनके 2 छात्र कुम्हारी कीर्ति यादव एवं गोपाल शर्मा फाइनल में अपनी प्रस्तुति देंगे।

मुंबई एवं दिल्ली के प्रशिक्षक दे रहे प्रशिक्षण :

शो में दिल्ली, मुम्बई एवं हरियाणा से डांस प्रशिक्षक भी प्रशिक्षण दे रहे हैं। इस फाइनल शूट का प्रसारण 6 राष्ट्रीय चैनलों पर होने जा रहा है। शो को झाबुआ शहर के कई सामाजिक संस्थानों, प्रतिष्ठानों व उद्योगपतियों व नागरिकों जिनमें ब्रजेन्द्र चुन्नू शर्मा, सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरज राठौर, अमन इलेक्ट्रॉनिक ,साधना चैनल के एम एल परमार ,सिलेक्शन गारमेंट्स आदि ने अपना मार्गदर्शन व सहयोग दिया है। शो में कई अन्य जज , मेंटोर व ज्यूरी कोटा राजस्थान से प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीतज्ञ रोहन शर्मा , मुम्बई से प्रसिद्ध भजन गायक अंकित शर्मा व इंदौर शहर से प्रसिद्ध नृत्य निर्देशक श्रीमती पल्लवी बेंद्रे झाबुआ आई हैं।

यह शो पूरी तरह से शास्त्रीय संगीत पर आधारित है। इसमें गायी व नृत्य में उपयोग की जानी वाली सभी रचनाएं शो के गुरु व मार्गदर्शकों द्वारा बिना किसी नकल के स्वयं बनाई गई हैं। शो के डायरेक्टर आनन्द जी बताते है कि हमारा उद्देश्य छात्र को स्वयं उसकी पहचान दिलाना है, जिससे आगे जाकर वो किसी ओर गायक का प्रतिरूप नही बल्कि स्वयं के नाम व गायन शैली से जाना जाए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co