झाबुआ : जेल बगीचा बालाजी धाम पर सज रहा भोलेनाथजी का मंदिर

झाबुआ, मध्य प्रदेश : श्रावण मास में प्रति सोमवार श्रृंगार के साथ महाआरती और प्रसादी का हो रहा विशेष आयोजन। जिलेभर के शिव मंदिरों पर भक्तों का तांता लगा हुआ है।
झाबुआ : जेल बगीचा बालाजी धाम पर सजा हनुमानजी का दरबार।
झाबुआ : जेल बगीचा बालाजी धाम पर सजा हनुमानजी का दरबार।रवि सोलंकी।

झाबुआ, मध्य प्रदेश। श्रावण माह में जिलेभर के शिव मंदिरों पर भक्तों का तांता लगा हुआ है। भक्तजन हर-हर महादेव, बोल बम आदि जयकारे लगाते हुए भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए लालायित एवं उत्सुक नजर आ रहे है। मंदिरों में सुबह से लेकर शाम तक भक्तों की भीड़ कोरोना के नियमों के पालन के साथ दर्शन- पूजन के लिए देखने को मिल रही है।

झाबुआ : शिव मंदिर में फूल-पत्तियों से लिखा ऊॅं और बम भोले।
झाबुआ : शिव मंदिर में फूल-पत्तियों से लिखा ऊॅं और बम भोले।रवि सोलंकी।

इस बीच शहर के जेल बगीचा स्थित बालाजी धाम पर भोलेनाथ मंदिर में भी भगवान भोलेनाथ जी का प्रत्येक सोमवार को आकर्षक श्रृंगार किया जा रहा। जो मनमोहक एवं सुंदर प्रतीत होकर शिव भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहा है। मंदिर के पूजारी पं. पुष्पेंद्र शर्मा ने बताया कि भोलेनाथजी का प्रात: काल अभिषेक कर आरती का आयोजन हो रहा है। दोपहर बाद भोलेनाथ जी का फूलों और पत्तियों से विभिन्न आकृतियों में सजा कर संध्याकाल महाआरती की जा रहीं है। बाद महाप्रसादी में बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहकर लाभ प्राप्त कर रहे हैं। सभी कार्यों में विशेष सहयोग बालाजी धाम मंदिर से जुड़े पियूष पंवार, राजेंद्र शर्मा, मनोज जैन आदि प्रदान कर रहे हैं।

पं. पुष्पेन्द्र शर्मा करते है प्रतिदिन आरती :

ज्ञातव्य रहे कि बालाजी धाम पर मध्य में बालाजी हनुमानजी के साथ समीप शिव परिवार, सामने मां अम्बे गौरी और पास में हनुमानजी की आदमदक प्रतिमा भी विराजमान है। यहां प्रतिदिन प्रात:काल एवं संध्याकाल मंदिर के सेवक पुष्पेन्द्र शर्मा आरती कर प्रसादी का आयोजन भक्तों की ओर से किया जाता है। यहां हनुमान जयंती भी धूमधाम से मनाई जाती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co