छतरपुर में शराब पीने से हुई मौतों को लेकर जीतू पटवारी का बयान, कही ये बात

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के उज्जैन, मुरैना के बाद अब छतरपुर जिले में शराब पीने से 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, इस मामले को लेकर जीतू पटवारी का बयान सामने आया है।
जीतू पटवारी का बयान
जीतू पटवारी का बयानRaj Express

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहरीली शराब से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, बता दें कि उज्जैन, मुरैना के बाद छतरपुर में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस मामले को लेकर कांग्रेस के कई नेताओं ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर तंज कसना शुरू कर दिया है, इस बीच आज कांग्रेस के पूर्व खेल मंत्री जीतू पटवारी का बयान सामने आया है, पूर्व मंत्री पटवारी ने मध्यप्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए ये बात कही है।

जीतू पटवारी ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना :

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परेथा गांव में शराब पीने से चार लोगों की मौत को लेकर कांग्रेस नेता जीतू पटवारी दिया बयान, कांग्रेस के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक साल के अंदर माफियाओं को लेकर 500 बार बयान दे चुके हैं, शिवराज के सत्ता अपहरण करने के बाद प्रदेश में अपहरण माफिया सक्रिय हो गए हैं। जीतू पटवारी ने कहा हैं वीडी शर्मा के एक साल के कार्यकाल पर शिवराज बधाई देते हैं, लेकिन जहरीली शराब पर सीएम की चुप्पी कई सवाल खड़े करता है।

कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा-

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम के नियमित पीसी लेने के मामले पर पटवारी ने कहा कि गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को तीन पत्रकार घेर कर रखते हैं और यही पत्रकार मंत्री नरोत्तम मिश्रा को मीडिया में बोलने का मंत्र सिखाते रहते हैं, वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा फिल्मी बहन कंगना की रक्षा करने में पूरी फौज लगा देते हैं, लेकिन प्रदेश की बेटियों को दरिंदे से नहीं बचा पाते हैं।

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराधों को लेकर कांग्रेस ने सरकार को आड़े हाथों लिया है। कांग्रेस नेता जीतू पटवारी बोले मध्यप्रदेश को भाजपा के गुंडों से खतरा है, भाजपा नेता योगेंद्र धाकड़ योगा टीचर के साथ रेप करता है। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में हर राेज 137 महिलाओं के साथ कोई ना कोई अपराध हो रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com