मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक जीतू पटवारी
मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक जीतू पटवारीSocial Media

MP:विभाग बंटवारे को लेकर पटवारी बोले-मलाई खाने को लड़ रही हैं बिल्लियां

मध्यप्रदेश में मंत्रियों के विभाग बंटवारे को लेकर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज और सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा- प्रदेश मलाई खाने के लिए लड़ रही हैं बिल्लियां।

मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अभी तक मंत्रियों को विभाग नहीं मिल पाए हैं। विभागों के बंटवारे को लेकर प्रदेश में पूर्व की कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सीएम कमजोर हैं और मलाई खाने को बिल्लियां लड़ रहीं।

पटवारी ने सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा कि मिस्टर विभीषण कहते थे कि किसानों का कर्ज माफ नहीं होगा तो वे सड़कों पर उतरेंगे। लेकिन इस वक्त वे कहां हैं? कब सड़क पर उतरेंगे? उन्होंने कहा कि मिस्टर विभीषण इस समय मलाई खाने की जुगाड़ में लगे हुए हैं।

पटवारी ने कहा कि प्रदेश में 10 दिन बाद बजट सत्र होना है। ऐसे में सवाल उठता है कि बिना वित्त मंत्री के बजट कौन जारी करेगा। प्रदेश के 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इसको लेकर पटवारी ने कहा कि विधानसभा उपचुनावों में कांग्रेस जीतेगी और सत्ता में कमलनाथ की वापसी होगी।

पटवारी ने शिवराज सरकार पर मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर भी सवाल उठाते हुए कहा कि संविधान को ठेंगा दिखाकर अपने लालच के लिए संख्या से अधिक मंत्री बनाए गए हैं। इस मुद्दे को हम विधानसभा में भी उठाएंगे। ऋण मांफी को लेकर उन्होंने कहा- कृषि ऋण माफी योजना के तहत कमलनाथ सरकार ने लगभग 25 लाख किसानों का कर्ज माफ किया था। इस मुद्दे पर आप जहां चाहे वहां तर्क संगत चर्चा कर सकते हैं।

उत्तरप्रदेश के अपराधी विकास दुबे की गिरफ्तारी और एनकाउंटर पर उन्होंने सवाल उठाया। पटवारी ने कहा कि विकास दुबे की गिरफ्तारी कर प्रदेश सरकार ने डाकिए का काम किया है। साथ ही एनकाउंटर को लेकर कहा कि अगर गाड़ी नहीं पलटी तो क्या कुर्सियां उलट जाती?

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com