पटवारी ने विद्वानो को लेकर CM से की ये मांग
पटवारी ने विद्वानो को लेकर CM से की ये मांगSyed Dabeer -RE

लॉकडाउन के 38 दिन बाद फिर याद आए पटवारी को विद्वान: CM से की ये मांग

मध्यप्रदेश में कोरोना संकटकाल के बीच पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखते हुए की ये मांग...

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में कोरोना संकटकाल के बीच अतिथि विद्वानों का मसला फिर चर्चा में। बता दें कि, इन सबके बीच मंत्री जीतू पटवारी फिर याद आये अतिथि विद्वान। हाल ही में कैबिनेट उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने शिवराज से मांग की है, मंत्री जीतू पटवारी ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज को लिखा पत्र।

मंत्री जीतू पटवारी की ये मांग-

मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखकर कहा कि अतिथि विद्वानों को नियुक्ति पत्र जारी करें। इसके साथ ये भी मांग की है कि अतिथि विद्वानों को नियुक्ति पत्र के साथ मार्च का वेतन भी दिया जाए।

कांग्रेस मीडिया प्रभारी पटवारी ने CM से कहा -मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस मीडिया प्रभारी जीतू पटवारी ने लिखा है कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पीएससी चयनित अस्सिटेंट प्रोफेसर्स के आने से बाहर हुए अतिथि विद्वानों के लिए 1369 और अन्य मदों से भी 450 पद तय किए थे और सभी पदों के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया 9 मार्च को पूरी कर ली गई थी। इसके बाद भी अब तक उन्हें नियुक्ति पत्र जारी नहीं हो पाए हैं।

इस प्रकिया को जारी रखने के लिए पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने CM शिवराज सिंह को लिखा पत्र लिखते हुए कोरोना संकटकाल के बीच ये मांग की है कि अतिथि विद्वानों को नियुक्ति पत्र जारी करने के साथ मार्च में अतिथि विद्वानों का वेतन जारी किया जाए।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co