रोजगार की खबर मिलते ही उमड़ पड़े युवा

रोजगार मेला में प्रदेश की निजी क्षेत्र की 11 प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया। कंपनियों द्वारा युवाओं की दक्षता अनुसार उनका चयन किया गया है।
अशोकनगर ब्यूरो
अशोकनगर ब्यूरोरोजगार मेला में 522 युवक, युवतियों को जॉब ऑफर लेटर प्रदान किए

अशोकनगर। रोजगार मेला में प्रदेश की निजी क्षेत्र की 11 प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया। कंपनियों द्वारा युवाओं की दक्षता अनुसार उनका चयन किया गया है। साथ ही चयनित युवाओं को संबंधित कंपनियों द्वारा जॉब ऑफर लेटर प्रदान किये गये हैं।

रोजगार मेला में 522 युवक, युवतियों को जॉब ऑफर लेटर प्रदान किए। रोजगार मेले में 871 युवक, युवतियों ने पंजीयन कराया। जिसमें से कुल 675 युवा/युवतियों का प्रारंभिक चयन हुआ। साथ ही मौके पर 522 युवक एवं युवतियों को जॉब ऑफर लेटर कलेक्टर द्वारा प्रदाय किए गए। मेले में निजी कंपनियां. मेगनम भोपाल, पेटीएम भोपाल, अमेजन गु्रप भोपाल, जस्ट डायल भोपाल, कॉल्सन होलीडे भोपाल, रिलाईवल फस्ट, डिक्सन टेक्नोलॉजी नोयडा, मिंदा ग्रुप हरियाणा, फ्यूजन माईक्रोफाईनेंश भोपाल, ईगल सिक्योरिटी शिवपुरी, गेल गुना, प्रधानमंत्री कोशल विकास केन्द्र, ने भाग लिया।

रोजगार मेला में विभिन्न कंपनियों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का कलेक्टर ने पहुंचकर निरीक्षण किया। साथ ही रोजगार दिये जाने के संबंध में संबंधित कंपनी के प्रतिनिधियों से जानकारी ली। इस अवसर पर एसीईओ जिला पंचायत विशाल सिंह, एसडीएम रवि मालवीय, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र पी.के. इंदौरी, जिला रोजगार अधिकारी बीएस.मीना, जिला परियोजना प्रबंधक मुकेश शिंदे, जिला प्रबंधक कौशल अविनीश अग्निहोत्री, अभिषेक चक्र, धर्मेश वर्मा, शिवप्रसाद सिंह, जयराम खांगर,सौरभ जैन, मनोज व्यास, संदीप सिंह, विनोद भारद्वाज, जसमन सिंह, एकता सिंह, बीसीसी ग्रुप के संचालन अनिल वर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी तथा बडी संख्या में युवक, युवतियां उपस्थित थे।

बेरोजगारों को रोजगार दिलाना मुख्य उद्देश्य : कलेक्टर

बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाना मुख्य उद्देश्य है। इसी उद्देश्य से मध्यप्रदेश सरकार निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों के माध्यम बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान किये जा रहे हैं। यह बात शुक्रवार को कलेक्टर अभय वर्मा ने शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय अशोकनगर में आयोजित जिला स्तरीय रोजगार मेला में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये। रोजगार मेला का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर दीप प्रज्जवलन, माल्यार्पण एवं कन्या पूजन के साथ किया गया। मेला का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय, उद्योग एवं व्यापार केन्द्र एवं म.प्र.डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अशोकनगर के तत्वावधान में किया गया।

किसी भी काम को छोटा न समझें

इस अवसर पर कलेक्टर वर्मा ने कहा कि जिला स्तरीय रोजगार मेले में बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से प्रतिमाह नियमित रूप से रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है। युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार के अवसर प्रदान कराने के लिए प्रतिष्ठित कंपनियों को रोजगार मेले में बुलाकर दक्षता अनुसार रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए यह आखरी पड़ाव नहीं है बल्कि यह एक शुरूआत है। आने वाले समय में अपने कौशल का विकास करें और अपने अनुभव को बढ़ाये। साथ ही प्रगति के पथ पर अग्रसर हो। उन्होंने कहा कि अपने बुलंद हौसलों के साथ सुनहरे भविष्य के सपने को रोजगार मेला के माध्यम से साकार करें। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे किसी भी काम को छोटा न समझें। रोजगार की प्रथम सीढ़ी चढ़कर उज्जवल भविष्य की मंजिल प्राप्त करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com