लालबर्रा: खाकी और खादी की सांठगांठ से माफिया के हौंसले बुलंद

पत्रकारों के हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग-पत्रकार संघ ने सौंपा ज्ञापन, खाकी और खादी की सांठगांठ से माफिया के हौंसले बुलंद
लालबर्रा: खाकी और खादी की सांठगांठ से माफिया के हौंसले बुलंद
लालबर्रा: खाकी और खादी की सांठगांठ से माफिया के हौंसले बुलंदKamlesh Kharole

राज एक्सप्रेस: क्षेत्र में रेत के अवैध उत्खनन और उसके परिवहन के कई कारनामें उजागर हो चुकेे हैं, यह बात शासन और प्रशासन से छुपी हुई नहीं है। इसी कड़ी में रेत के अवैध भंडारण कर परिवहन करने वाले पांढ़रवानी सरपंच अनीस खान के पेट्रोल पंप के पीछे भंडारण का कवरेज करने मंगलवार की दोपहर लगभग 1 बजें पहुंचे स्थानीय संवाददाता प्रकाश चौहान पहुँचे। पेट्रोल पंप के मालिक के भाई शकील खान और उसके साथियों ने उसे बंधक बना लिया। आरोपियों द्वारा स्थानीय संवाददाता बेरहमी से मारा-पीटा गया है, यहां तक कि उसकी कबर खोदगर दफनाने की बात भी की जा रही थी।

जैसे-तैसे संवाददाता प्रकाश उनकी चुंगल से भागने में सफल हो गया वरना रेत माफिया उसकी जान भी ले सकते थे। इस आशय की रिपोर्ट प्रकाश चौहान द्वारा स्थानीय पुलिस थाना में की जा चुकी है। दूसरी तरफ आरोपी द्वारा प्रकाश चौहान पर 5 हजार रूपये लूटे जाने का आरोप लगाया गया और काउंटर मामला दर्ज किये जाने के लिए आवेदन दिया। जबकि पेट्रोल पंप परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगे हुये हैं जिससे इस बात का खुलासा हो सकता है कि संवाददाता कवरेज करने गया था या लूट-पाट करने। खादी के दम पर खाकी को साधकर पत्रकार पर झूठा मामला बनाने का प्रयास रसूखदार शकील खान द्वारा किया जा रहा है जो कि बहुत ही निंदनीय है।

इसी बात को मद्देनजर रखते हुये

आरएसएस और बजरंगदल ने भी गिरफ्तारी मांग की

उक्त घटना से आरएसएस और बजरंगदल के कार्यकर्ताओं में भी भारी आक्रोश देखा गया। उन्होंने पुलिस थाना पहुंचकर जय श्री राम के नारे लगाते हुये पत्रकार पर हमला करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है और मीडिया से बात करते हुये पुलिस प्रशासन को अल्टीमेटम दिया कि, 24 घंटों के भीतर अगर आरोपी की गिरफ्तारी न होती है तो लालबर्रा नगर बंद का आव्हान किया जायेगा, जिसमें जो भी व्यवधान उत्पन्न होते हैं उसकी सारी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।

इनका कहना हैं-

दोनो पक्षों के आवेदन प्राप्त हुए है जांच के उपरांत विधिवत् कार्यवाही की जायेगी।

एम.आर रोमडे़ नगर निरीक्षक पुलिस थाना लालबर्रा।

पत्रकार पर हमला करने वालों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी नहीं की जाती है तो प्रेस संघ उग्रआंदोलन करने के लिए बाध्य होगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी।

मुकेश रंगारे अध्यक्ष तहसील पत्रकार संघ लालबर्रा।

पत्रकार पर हमला लोकतंत्र की हत्या है, कार्यवाहीं नहीं होने पर मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलकर मामले से अवगत कराते हुये ठोस कार्यवाहीं करवाई जायेगी।

मनीष कुशवाहा नगर अध्यक्ष ब्लाॅक कांग्रेस लालबर्रा।

प्रदेश की कांग्रेस सरकार पत्रकारों के लिए प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की बात कर रही है जिसके बावजूद ऐसी घटनाएं शर्मसार करने वाली हैं।

राहुल अवधिया भाजपा युवा नेता लालबर्रा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com