कांग्रेस में सब कुछ ठीक, सिंधिया के रवैये ने चौंकाया

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल राजनीति कर सभी को चौंकाया।
कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया
कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधियाSocial Media

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल राजनीति कर सभी को चौंका दिया, आपको बता दें कि राजनीति में जो जितना सोशल होता है वह अधिक सफल होता है। कांग्रेस के अंदर अभी तक यह गुर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह में था और वह आम जनता के गले में हाथ डालकर बात करने से भी गुरेज नहीं करते थे।

सिंधिया ने अपनी राजनीति में बदलाव के संकेत दिए

अब पूर्व महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी अपनी राजनीति में बदलाव के संकेत भोपाल दौरे के दौरान दे दिए हैं। सिंधिया ने भोपाल दौरे के समय पूरे समय सोशल राजनीति पर जोर दिया और यह संदेश देने की कोशिश की कि कांग्रेस के अंदर किसी तरह का मनमुटाव नहीं है।

यही कारण है कि :

सिंधिया अपने समर्थक मंत्री के घर नहीं बल्कि दूसरे मंत्रियों के यहां भी चाय पीने पहुंचे। भोपाल दौरे से पहले यह समझा जा रहा था कि सिंधिया के भोपाल आने के बाद कांग्रेस के अंदर राजनीतिक खलबली मच सकती है, क्योंकि भाजपा यह सोच रही थी कि, जिस तरह से कुछ समय से सिंधिया दौरों के समय अपनी ही सरकार पर सवाल उठा रहे थे उसके बाद वह भोपाल में सियासी पारे को गरम कर सकते हैं, लेकिन भाजपा के मंसूबो पर सिंधिया ने पानी फेरते हुए यह संदेश दे दिया कि, कांग्रेस के अंदर सब कुछ ठीक है और भाजपा जो सोच रही है वह अब अपने मन से निकाल दें।

तीन दिन तक सिंधिया भोपाल में रहे और पूरे समय मीडिया भी उनके पीछे लगी रही तथा कई तरह से सवाल दागकर उनसे उगलवाने की कोशिश में लगी रही कि कहीं कोई नाराजगी तो नहीं है, लेकिन सिंधिया ने साफ कह दिया कि, मैं किसी पद की दौड़ में न रहा हूं और न आगे रहूंगा।

प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बेहतर काम कर रही है। आम जनता के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान जो चलाया है उसके कारण भाजपा के अंदर बैचेनी मची हुई है।

कांग्रेस दिग्गज ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा

एक तरह से सिंधिया ने खुले तौर से कमल नाथ सरकार की तारीफ कर साफ कर दिया कि कांग्रेस के अंदर किसी तरह का मनमुटाव नहीं है। किसी मंत्री ने यहां पी चाय, तो किसी के आवास पर किया डिनर प्रदेश की कांग्रेस सरकार में सिंधिया समर्थक कई मंत्री हैं, ऐसे में समझा जा रहा था कि सिंधिया भोपाल दौरे के समय सिर्फ अपने समर्थक मंत्री गोविंद राजपूत के शासकीय आवास पर डिनर करने जाएंगे, लेकिन वहां तो गए ही साथ ही कमलनाथ के नजदीकी मंत्री सुखदेव पांसे एवं विजयलक्ष्मी साधौ के आवास भी पहुंचे। गोविंद राजपूत के आवास पर अन्य गुटों से जुड़े अधिकांश मंत्री पहुंचे थे।

दिग्विजय सिंह के मंत्री पुत्र जयवर्धन सिंह से सिंधिया की काफी देर तक डिनर पर गुफ्तगूं भी होती रही, जिस तरह से डिनर पर मंत्री एकजुट हुए और सिंधिया के साथ डिनर किया, उसके मायने राजनीति में निकाले जा सकते हैं। लेकिन जिस तरह से सिंधिया ने सभी से बात कर उनके विभाग द्वारा किए गए कामकाज के संबंध में जानकारी ली इससे साफ होता है कि सिंधिया मंत्रियों के काम काज से खुश हैं।

रविवार को सुबह ही सिंधिया मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ के आवास पर पहुंचे और उनके साथ टेबल पर नास्ते के साथ चाय का लुफ्त उठाया। इस तरह भोपाल दौरे के समय सिंधिया एक तरह से सोशल राजनीति करते दिखे। इससे अन्य गुट के मंत्रियों के दिल में सिंधिया ने अपने लिए जगह बनाने का काम किया।

नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-

कांग्रेस महासचिव सिंधिया का मुंगावली में भव्य स्वागत

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com