तजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी पर भड़के कैलाश विजयवर्गीय, केजरीवाल को लेकर कही यह बात
भोपाल, मध्य प्रदेश। पंजाब पुलिस ने आज शुक्रवार को भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) को एक मामले में गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर जबरदस्त हमला बोला। अब इस मामले पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने रिएक्शन दिया है। कैलाश विजयवर्गीय ने पंजाब सरकार द्वारा की गई बीजेपी नेता तेजिंदर सिंह बग्गा की गिरफ्तारी को तानाशाही और दादागिरी बताया।
कैलाश विजयवर्गीय ने कही यह बात:
भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी पर बात करते हुए बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, "अरविंद केजरीवाल जी की ये तानाशाही है, जब बंदर के हाथ में उस्तरा मिल जाता है तो वह ऐसे ही काम करता है। वह किसी की भी हजामत करने लगता है। इस प्रकार की पुलिस दुरुपयोग की हम निंदा करते हैं।"
उन्होंने कहा कि, "जब बंदर के हाथ में उस्तरा आ जाता है, तो वह ऐसे ही करता है। वह किसी की भी हजामत करना शुरू कर देता है। मैं समझता हूं, अरविंद केजरीवाल को राजनेता और अपराधियों को समझना चाहिए। इस प्रकार के पुलिस के दुरुपयोग को लेकर बचना चाहिए, ये अरविंद केजरीवाल की तानाशाही है, दादागिरी है।"
बता दें कि, दिल्ली भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को आज पंजाब पुलिस में शुक्रवार को गिरफ्तार कर अपने साथ पंजाब ले जा रही थी। रास्ते में पंजाब पुलिस को हरियाणा पुलिस कुरुक्षेत्र में रोक दिया था, जिसके बाद से हंगामा हो गया।
इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ था मामला:
जानकारी के लिए आपको बता दें कि, तजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ 153-ए (धर्म, जाति, स्थान आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 505 (बयान, अफवाह या रिपोर्ट प्रकाशित या प्रसारित करना) और 506 (आपराधिक धमकी) जैसी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।