कैलाश विजयवर्गीय का बयान- PM मोदी ने एक बार फिर साबित किया कि उनका दिल कितना बड़ा है

भोपाल, मध्यप्रदेश : कैलाश विजयवर्गीय ने बयान देते हुए कहा कि मोदी ने तीनों कृषि कानून वापस लेने की घोषणा कर एक बार फिर साबित कर दिया कि उनका दिल कितना बड़ा है और वह केवल देश के लिए ही धड़कता है।
कैलाश विजयवर्गीय का बयान
कैलाश विजयवर्गीय का बयानSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। गुरु पुर्णिमा के मौके पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने देश के नाम संबोधन में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान कर दिया है। पीएम मोदी के इस फैसले के बाद मध्यप्रदेश के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बयान सामने आया है।

कैलाश विजयवर्गीय का बयान

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बयान देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानून वापस लेने की घोषणा कर एक बार फिर साबित कर दिया कि उनका दिल कितना बड़ा है और वह केवल देश के लिए ही धड़कता है।

कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर कही ये बात

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट के जरिए कहा- ‘जीवन में कभी कभी ऐसे पल आते हैं जब हमें अपनों और अपनों के हितों में से एक का चुनाव करना पड़ता है। अपने रहेंगे तो अपनों का हित तो कभी भी साध लेंगे। धन्यवाद नरेंद्र मोदी जी। पुन: एक आदर्श नायक को परिभाषित करने के लिए। "नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानून वापस लेने की घोषणा कर एक बार फिर साबित किया कि उनका दिल कितना बड़ा है और केवल देश के लिए ही धड़कता है। मोदी एवं भाजपा के लिए जन गण मन ही सर्वोपरि है। हम, भला हो जिसमें देश का, वो काम सब किए चलो, मंत्र के साथ काम करते हैं और करते रहेंगे"

वहीं, MP के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा- मोदी ने प्रकाश पर्व पर तीनों कृषि कानून वापस लेने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। केंद्र सरकार ने किसानों के हित में अनेक निर्णय लिए हैं। ये तीनों कानून भी किसानों के हित में थे और अधिकांश किसान इनके समर्थन में थे, लेकिन पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश और कुछ किसान संगठनों ने किसानों को भड़काया और लगातार आंदोलन किए। हमने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में किसानों को समझाने की लाख कोशिशें कीं, लेकिन नहीं समझा पाए। इसलिए मोदी ने क्षमा मांगते हुए कृषि कानून वापस लिए है। सरकार आगे भी किसानों के हित में कार्य करती रहेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com