कमलनाथ ने भाजपा पर लगाया आरोप, कहा- शिवराज सरकार ने पंचायत चुनाव में OBC के साथ किया घोर अन्याय

भोपाल, मध्यप्रदेश : आज कमलनाथ ने आगामी पंचायत चुनाव में OBC आरक्षण के आंकड़े पेश किए और कहा है कि शिवराज सरकार ने ओबीसी को धोखा दिया हैं।
कमलनाथ ने भाजपा पर लगाया आरोप
कमलनाथ ने भाजपा पर लगाया आरोपSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है लेकिन पंचायतों में ओबीसी आरक्षण को लेकर अभी भी राजनीति तेज है। इस बीच अब ओबीसी आरक्षण को लेकर कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) का बड़ा बयान सामने आया है, कमलनाथ ने बयान देते हुए भाजपा सरकार को घेरा है।

कमलनाथ ने भाजपा पर OBC के साथ धोखाधड़ी करने का लगाया आरोप :

कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा पर OBC के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। मीडिया से चर्चा करते हुए आज कमलनाथ ने आगामी पंचायत चुनाव में OBC आरक्षण के आंकड़े पेश किए और कहा- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ओबीसी को धोखा दिया हैं। कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायत चुनावों में पूरा ओबीसी आरक्षण नहीं मिला है।

कमलनाथ ने किया ट्वीट-

कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा- मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने पंचायत चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग के साथ घोर अन्याय किया है। 2022 के पंचायत चुनाव में भाजपा सरकार ने ओबीसी वर्ग को जिला पंचायत सदस्य की मात्र 11.2 % सीटें, जनपद पंचायत अध्यक्ष की मात्र 9.5 % सीटें, जनपद पंचायत सदस्य की मात्र 11.5 % सीटें..और सरपंच की मात्र 12.5 % सीटें दी हैं । आगे कमलनाथ ने बयान देते हुए कहा कि यही नहीं...अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 19 जिलों में जिला पंचायत सदस्य के शून्य पद, 28 जिलों में जनपद पंचायत अध्यक्ष के लिए शून्य पद और 10 जिलों में जनपद पंचायत सदस्य के लिए शून्य पद दिए है।

एमपी कांग्रेस ने भी किया ट्वीट

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा- ओबीसी के साथ बीजेपी का छल, चुनाव में ओबीसी की सीटें 60% तक कम;

ओबीसी के नुकसान पर एक नज़र-

- जिला पंचायत सदस्यों की 61% सीटें कम

- सरपंच में ओबीसी को केवल 11% आरक्षण

- 13 ज़िलों में ओबीसी आरक्षण “0” हुआ

- भोपाल - गुना के अलावा सब जगह नुकसान

“बीजेपी में जश्न का माहौल”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com