कमलनाथ ने खंडवा महापौर प्रत्याशी आशा मिश्रा के समर्थन में जनसभा को किया संबोधित

खंडवा, मध्यप्रदेश : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ खंडवा में “आपका कमलनाथ, आपके साथ” कार्यक्रम में पहुंचे है, यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- अबकी बार, बदल दीजिए खंडवा शहर सरकार।
कमलनाथ ने खंडवा में जनसभा को किया संबोधित
कमलनाथ ने खंडवा में जनसभा को किया संबोधितSocial Media

खंडवा, मध्यप्रदेश। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ खंडवा पहुंच गए है। यहां पहुंचकर कमलनाथ ने खंडवा स्थित धूनी वाले बाबा जी के दर्शन किए एवं प्रदेश की समृद्धि व खुशहाली की कामना की। इसके बाद शहर के प्रबुद्धजनों से खंडवा शहर के समग्र विकास को लेकर चर्चा की।

कमलनाथ जी का संबोधन :

अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ खंडवा में “आपका कमलनाथ, आपके साथ” कार्यक्रम में पहुंचे है। कमलनाथ ने खंडवा महापौर प्रत्याशी आशा मिश्रा जी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया और कहा- अबकी बार, बदल दीजिए खंडवा शहर सरकार।

धन्यवाद खंडवा ... मैं ऊर्जित हूं दादा जी के आशीर्वाद से... मैं अभिभूत हूं आपके उत्साह, प्रेम और समर्थन से ! आज आपने 21 वीं सदी के आधुनिक नगर खंडवा की ओर पहला मजबूत कदम रख दिया है।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

जनसभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा-

खंडवा में कमलनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- किसी भी शहर को विकसित करने से पहले उसकी कैरिंग कैपेसिटी को ध्यान में रखते हुए प्लान किए जाते हैं, लेकिन वर्तमान सरकार बिना प्लानिंग के विकास की बात करती है। आगे कमलनाथ ने कहा कि "मैंने मिलावट के खिलाफ शुद्ध का युद्ध शुरू किया, माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की, ताकि मध्य प्रदेश की पहचान बने, उद्योगपतियों में विश्वास बढ़े और प्रदेश में निवेश आए"

प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव नजदीक आते ही रोचकता बढ़ती जा रही है, बता दें, इस बार निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी दमदार तरीके से मैदान में उतरी है। कमलनाथ और उनकी टीम हर सभा में भाजपा को घेर रही है।

कमलनाथ जी के आज के दौरे -

10:00 बजे - खंडवा आगमन

10:15 बजे - दादा जी दरबार

10:35 बजे - प्रबुद्धजनों से चर्चा

11:00 बजे - जनसभा

12:45 बजे - बुरहानपुर आगमन

13:00 बजे - जनसभा

15:45 बजे - भोपाल आगमन

19:30 बजे - जिंसी चौराहा जनसभा

21:00 बजे - इतवारा चौराहा जनसभा सभी का स्वागत है

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com