बढ़ती महंगाई को लेकर कमलनाथ ने BJP पर बोला हमला, कहा- जनता त्रस्त, सरकार मस्त…
भोपाल, मध्यप्रदेश। बढ़ती हुई महंगाई को लेकर कांग्रेस लगातार राज्य और केंद्र सरकार पर हमला बोल रही है और बढ़ती हुई महंगाई पर लगाम लगाने की मांग पर जोर दे रही है। इस बीच आज कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) ने बयान देते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला है।
भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कमलनाथ ने कही ये बात
आज वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंहगाई को लेकर केन्द्र और राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में मंहगाई चरम पर है, लेकिन जनता को इससे राहत देने की बजाय गुमराह करने वाले मुद्दों पर ध्यान दिया जा रहा है।
मंहगाई को लेकर कमलनाथ ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा- अबकी बार अच्छे दिन वाली, महंगाई से राहत वाली सरकार का नारा देने वालों की सरकार में महंगाई चरम पर,खुदरा महंगाई दर आठ साल के उच्चतम स्तर 7.79 प्रतिशत पर पहुंची, खाद्य पदार्थ से लेकर ईंधन, रसोई गैस, बिजली सब महंगा पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा- ‘जनता को राहत देने की बजाय अभी भी पूरा ध्यान गुमराह करने वाले मुद्दों पर’ जनता त्रस्त , सरकार मस्त…
महंगाई की मार, बीजेपी का उपहार : कांग्रेस
वहीं बढ़ती महंगाई को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने कहा- साँची दूध के दाम 4 रूपये प्रति लीटर बढ़ाने के बाद अब सांची श्रीखंड, पेड़ा, दही, छाछ, लस्सी के दाम भी 11% से 20% तक बढ़ा दिए हैं। “महंगाई की मार, बीजेपी का उपहार”
बता दें, बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। बीते दिनों ही कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था, तब भी कांग्रेस ने मोदी सरकार से पेट्रोल और डीजल के दाम कम करने की मांग की थी। वहीं, कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया था कि मंहगाई को कंट्रोल करने में मोदी सरकार हुई फेल, कोरोना के बाद अब लोग बढ़ती मंहगाई से मरेंगे।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।