20 साल बाद नगरीय चुनाव प्रक्रिया में हुआ बड़ा बदलाव

भोपाल, मध्यप्रदेश : नगरीय निकाय चुनाव की प्रक्रिया को लेकर सरकार ने किया बड़ा बदलाव, जारी की संशोधन की अधिसूचना।
20 साल बाद नगरीय चुनाव प्रक्रिया में हुआ बड़ा बदलाव
20 साल बाद नगरीय चुनाव प्रक्रिया में हुआ बड़ा बदलाव Social Media

राज एक्सप्रेस। प्रदेश में आगामी निर्धारित तारीखों में नगरीय निकाय चुनाव होने हैं जिसके लिए सरकार ने बड़ा बदलाव किया है। प्रदेश सरकार ने कैबिनेट के फैसले के बाद जहां नगरपालिका अधिनियम में संशोधन के साथ यह फैसला किया था कि, महापौर और सभापति का चुनाव निर्वाचित पार्षद द्वारा ही कराया जाएगा तो वहीं इस नए नियम के तहत महापौर और नगरपालिका अध्यक्ष को वापस बुलाए जाने के नियम को भी समाप्त कर दिया है।

धारा 23 का किया विलोपन :

बता दें कि, पहले के अधिनियम के तहत किसी महापौर या नगरपालिका अध्यक्ष के द्वारा चुने गए दो तिहाई पार्षद इस प्रक्रिया से संतुष्ट नहीं होते थे और खाली-भरी कुर्सी के नाम पर दोबारा चुनाव करवाने की मांग करते थे जिसके कारण प्रदेश में कुछ अध्यक्षों की कुर्सी भी चली गई। इसी नियम में बदलाव करते हुए सरकार ने इस प्रक्रिया में धारा 23 का विलोपन करते हुए जिम्मेदारी संभागायुक्त , कलेक्टर और राज्य निर्वाचन आयोग को सौंप दी है।

कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर नहीं होता विकास- मंत्री जयवर्धन सिंह

इस संबंध में प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री ने कहा कि, नगर पालिका चुनाव की प्रक्रिया को लेकर संशोधन किया गया है महापौर से सीधे चुनकर आने वाले पार्षदों में कम समन्वय हो पाता था वहीं कई महत्वपूर्ण बिंदु पर विकास कार्य भी प्रभावित होते थे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com