ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के विकास प्रस्ताव पर सरकार की मंजूरी

भोपाल, मध्यप्रदेश : प्रदेश सरकार ने महाकालेश्वर मंदिर परिसर की विकास योजना पर मुहर लगाने के बाद ओंकारेश्वर के विकास कार्ययोजना की मंजूरी दी।
ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के विकास प्रस्ताव पर सरकार की मंजूरी
ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के विकास प्रस्ताव पर सरकार की मंजूरीSocial Media

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के विकास के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं, इसी बीच मंत्रालय में ओंकारेश्वर मंदिर के विकास लिए कमलनाथ सरकार ने प्रस्ताव पर मंजूरी दी है। मंत्रालय में मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित कैबिनेट मंत्रियों की बैठक में महाकालेश्वर की विकास कार्ययोजना के बाद ओंकारेश्वर मंदिर की 156 करोड़ रुपए की कार्ययोजना पर मंजूरी दी गई है। साथ ही मंदिर के संचालन के लिए जल्द अधिनियम बनाने के निर्देश भी दिए गए।

देश में सिर्फ प्रदेश को हासिल है गौरव- मुख्यमंत्री कमलनाथ :

प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंत्रालय में आयोजित बैठक के दौरान कहा कि,- देश में केवल प्रदेश को यह गौरव प्राप्त है कि, 12 ज्योतिर्लिंगों में से 2 ज्योतिर्लिंग प्रदेश में प्रतिष्ठापित हैं। जिसके लिए हमारा लक्ष्य है कि, इस पवित्र स्थान को विश्व पर्यटन केंद्र के रुप में स्थापित किया जाएगा। साथ ही इस मंदिर के लिए बनाए जाने वाले अधिनियम को आगामी शीतकालीन सत्र में पेश किया जा सकता है।

इस संबंध में ओंकारेश्वर के विकास योजना के लिए समय निर्धारित करने के निर्देश भी दिए गए हैं ताकि कार्य सही समय पर शुरू हो सके। योजना के शिलान्यास के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति बनाने के निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि विकास कार्य की गति पर निगरानी रखी जा सकेगी।

महाकालेश्वर के बाद अब ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग का होगा कायाकल्प :

प्रदेश सरकार द्वारा ॐकार सर्किट योजना के तहत उज्जैन स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के परिसर के लिए 300 करोड़ रुपए की विकास कार्ययोजना पर मंजूरी दी गई थी, जिसके बाद अब ओंकारेश्वर मंदिर के विकास और अधोसंरचना के लिए प्रस्ताव पर मंजूरी दी है। इस संबंध में लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री तुलसी सिलावट ने योजना बनाने के लिए मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्ताव रखा था। यो़जना में विस्तृत विवरण तैयार किया गया है। जिसमें ओंकारेश्वर के विकास और सौंदर्यीकरण की दिशा में कार्य किया जाएगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com