कमलनाथ ने समय सीमा में पेश किया जवाब, कहा- मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया

भोपाल, मध्यप्रदेश : भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी इमरती देवी के मामले पर कमल नाथ ने चुनाव आयोग को दे दिया जवाब, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने ट्वीट करके नोटिस के जवाब को शेयर किया है।
कमलनाथ ने समय सीमा में पेश किया जवाब
कमलनाथ ने समय सीमा में पेश किया जवाबPriyanka Yadav-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। डबरा की सभा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार में मंत्री इमरती देवी को आइटम कह दिया था, चुनाव आयोग ने मंत्री इमरती देवी को लेकर असम्मानजनक शब्द कहने के मामले में कमलनाथ ने जवाब देने के लिए 48 घंटे का वक्त दिया था। कमलनाथ ने समय सीमा में पेश में चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आइटम वाले बयान पर कहा है कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया है।

सांसद विवेक तन्खा ने ट्वीट करके दी जानकारी :

बता दें कि इमरती देवी के मामले पर कमल नाथ ने चुनाव आयोग को जवाब दे दिया है। राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने ट्वीट करके नोटिस के जवाब को शेयर किया है। इसमें उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने निर्धारित समय सीमा के अंदर चुनाव आयोग के समक्ष अपना जवाब पेश किया। उन्होंने अपने जवाब में कहा कि भाजपा पर हार की डर से मुद्दा बदलने का प्रयास बताया। 40 साल के निष्कलंक लोक सेवा के इतिहास का भी जिक्र किया है निश्चित रूप से कमलनाथ देश के चुनिंदा और वरिष्ठ लीडर्स में से एक है।

बताते चलें कि, कमलनाथ द्वारा बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी उन्‍हें 'आइटम' बोल दिया था। मध्यप्रदेश में मंत्री इमरती देवी को 'आइटम' कहे जाने का मुद्दा काफी गरमाया हुआ था। 22 अक्टूबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि इमरती देवी पर विवादास्पद टिप्पणी के लिये चुनाव आयोग कमलनाथ से जवाब मांगा था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co