हमारी सरकार सिर्फ घोषणा नहीं करती, सभी क्षेत्रो में करेगी विकास

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने “जय किसान फसल ऋण माफी योजना” के द्वितीय चरण के हितग्राही किसानों को ऋण माफी का प्रमाण-पत्र प्रदान किया।
सभी क्षेत्रो में करेगी विकास
सभी क्षेत्रो में करेगी विकासSocial Media

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि प्रदेश के सभी किसानों का कृषि ऋण माफ होगा तथा बेरोजगारी की समस्या दूर करने के लिए प्रदेश में उद्योग लगाने के लिए निवेशकों को आमंत्रित किया जाएगा।

श्री कमलनाथ ने आज यहाँ बी टी आई मैदान में संविधान बचाओ रैली और पूर्व बसपा सांसद सुखलाल कुशवाह की जयंती आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी किसानों का कृषि ऋण माफ किया जाएगा। वे यहाँ ‘‘जय किसान फसल ऋण माफी योजना’’ के दूसरे चरण के हितलाभ वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए।

सीएए पर केन्द्र की भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा

उन्होंने नागरिक संशोधन अधिनियम (सीएए) पर केन्द्र की भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि संविधान संशोधन बिल जनता को परेशान करने वाला कानून है। केन्द्र सरकार इस कानून के जरिए आप से हिन्दू होने का प्रमाण मांगेगी और जो लोग प्रमाण नहीं दे पायेंगे, उन्हें डिटेंशन सेंटर भेज दिया जाएगा।

उन्होंने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार को महज घोषणायें करने वाली सरकार बताते हुए कहा कि, भाजपा सरकार किसानों और बेरोजगारों के संबंध में सोचती तक नहीं थी, लेकिन अब प्रदेश में काम करने वाली सरकार है। हमारी सरकार ने एक साल के भीतर बहुत काम किए हैं। उन्होंने जिले के कई विकास कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com