संकट में कांग्रेस, फ्लोर टेस्ट की तैयारी में कमलनाथ
संकट में कांग्रेस, फ्लोर टेस्ट की तैयारी में कमलनाथPriyanka Yadav -RE

MP सियासत: संकट में कांग्रेस, फ्लोर टेस्ट की तैयारी में कमलनाथ

कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को राज्यसभा प्रत्याशी बनाया, दूसरी सीट को लेकर अभी रोका फैसला...

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया को भाजपा ने अपना राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किया है, भाजपा नेता सिंधिया मध्यप्रदेश की राज्यसभा सीट से भोपाल से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंधिया को BJP से राज्यसभा उम्‍मीदवार बनाए जाने पर बधाई दी है।

बता दें कि, बुधवार को भाजपा ने मध्यप्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा के पार्टी उम्मीदवार के रूप में नामित किया, दूसरे BJP उम्‍मीदवार सिंधिया के साथ हर्ष चौहान भी हो सकते हैं। वही कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को राज्यसभा प्रत्याशी बनाया। दूसरी सीट को लेकर अभी फैसला रोका गया है, वहीं बीजेपी ने भी दूसरी सीट को लेकर पत्ते नहीं खोले हैं।

दिग्विजय आज नामांकनपत्र दाखिल करेंगे राज्यसभा के लिए :

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आज मध्यप्रदेश से राज्यसभा निर्वाचन में अपना नामांकनपत्र दाखिल करेंगे। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार श्री सिंह यहां विधानसभा परिसर पहुंचकर अपना नामांकनपत्र दाखिल करेंगे। इस अवसर पर अन्य कांग्रेस नेता भी मौजूद रहेंगे। नामांकनपत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 13 मार्च है। श्री सिंह वर्तमान में मध्यप्रदेश से ही राज्यसभा सांसद हैं। उनका कार्यकाल आगामी नौ अप्रैल को समाप्त हो रहा है। कांग्रेस ने उन्हें फिर से प्रत्याशी घोषित किया है। मध्यप्रदेश से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए निर्वाचन होना है। कांग्रेस के एक प्रत्याशी का नाम श्री सिंह के रूप में सामने आ चुका है।

बंगलुरू में रुके विधायक कांग्रेस से नाता तोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक हैं। माना जा रहा है कि राज्य के बाहर ठहराए गए ‘सुरक्षित’ विधायकों के राजधानी भोपाल लाने के बारे में दोनों ही दलों के रणनीतिकार तय करेंगे, जो फिलहाल राज्यसभा निर्वाचन और सोलह मार्च से प्रारंभ होने वाले विधानसभा सत्र की स्थितियों पर नजर रखे हुए हैं।

वहीं भाजपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रत्याशी बनाया है और वे कल यहां अपना परचा दाखिल करेंगे। एक अन्य सीट के लिए दोनों ही दलों ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। विधानसभा में वर्तमान स्थितियों में तीन में से एक एक सीट पर भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी की विजय सुनिश्चित मानी जा रही है। तीसरी सीट के लिए कांटे की टक्कर की संभावना नजर आ रही है। विधानसभा में कुल 230 सीटों में से दो सीट आगर और जौरा रिक्त हैं। शेष 228 में से कांग्रेस के 114, भाजपा के 107, बसपा के दो, सपा के एक और चार निर्दलीय विधायक हैं। इनमें से श्री सिंधिया समर्थक माने जाने वाले 19 विधायकों समेत कांग्रेस के कुल 22 विधायक त्यागपत्र दे चुके हैं, हालाकि इन पर अभी निर्णय नहीं हुआ है।

16 तारीख को फ्लोर टेस्ट की मांग करेगी बीजेपी :

विधानसभा सत्र 16 मार्च से शुरू हो रहा है 18 या 19 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर मत विभाजन की संभावना है। इन्हीं तारीखों को मध्य प्रदेश की सियासत में निर्णायक मोड़ आ सकता है। भाजपा ने सिंधिया को प्रत्याशी घोषित कर दिया है, लेकिन कांग्रेस ने पत्ते नहीं खोले हैं। राज्यसभा चुनाव 26 मार्च को होंगे।

पूर्व कैबिनेट मंत्री का बड़ा बयान :

इसी बीच पूर्व कैबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है कि वर्तमान में हम सबसे बड़े दल के रूप में सरकार अल्पमत में है, इसलिए उसका अभिभाषण सत्र में बनता ही नहीं है। 8 से 10 दिन के अंदर मध्यप्रदेश में बनेगी सरकार। विधायकों के इस्तीफ़े राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष के पास पहुंच चुके हैं। दिग्विजय सिंह को दी चुनौती।

सिंधिया के पोस्टरों मे कालिख पोतने पर शर्मा का बयान

कांग्रेस का इसमें कोई रोल नहीं है, बीजेपी समर्थक चाहे जिस जल से धोएं कांग्रेस का उससे कोई लेना देना नहीं है, सरकार गिराने मे दिग्विजय सिंह का कोई रोल नहीं उनसे जितना बन सका उन्होंने अपनी ओर से किया और अभी भी लगे हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com