कमलनाथ ने इंदिरा गांधी के शहीद दिवस और वल्लभ भाई की जयंती पर फूल किए अर्पित

भोपाल, मध्यप्रदेश : कमलनाथ ने आज इंदिरा गांधी के शहीद दिवस और सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित किए।
कमलनाथ ने पुष्प किए अर्पित
कमलनाथ ने पुष्प किए अर्पितSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी का प्रकोप जहां बढ़ते संक्रमण के साथ अब भी जारी है तो वहीं संक्रमण काल के बीच आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न, स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी के शहीद दिवस और स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर इंदिरा और वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर उनका पुण्य स्मरण किया। इस अवसर पर सांसद नकुल नाथ भी उनके साथ थे।

कमलनाथ ने इंदिरा को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा-

इंदिरा जी के साथ मेरा संपर्क उस समय से हैं, जब मैं बहुत छोटा था। उनकी दी गई सीख और उनके शब्द आज भी मेरे कानों में गूंजते हैं। मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला और मैंने उन्हीं के मार्गदर्शन में हमेशा काम किया है। उनकी सीख आज भी मेरे लिये अमूल्य धरोहर है। उन्होंने कहा कि आज भी स्व. इंदिरा जी को पूरे विश्व में याद किया जाता है। कमलनाथ ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को लौह पुरूष बताते हुए कहा कि देश में उन्होंने एक नई ऊर्जा और क्रांति लाकर देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित श्रद्धासुमन कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष चंद्र प्रभाष शेखर और प्रकाश जैन, महामंत्री राजीव सिंह, मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा, मीडिया उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता, कैलाश मिश्रा, आसिफ जकी, दीपचंद यादव, जे.पी. धनोपिया, दुर्गेश शर्मा, त्रिलोक दीपानी, आनन्द तारण, जितेन्द्र मिश्रा, ब्रजभूषण नाथ, उमेश झा, विजय सिरवैया, निहाल अहमद, जहीर अहमद, महेश मालवीय सहित अनेक कांग्रेस जन उपस्थित थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com