कमलनाथ सरकार के क्लीन माफिया में कई का हुआ सफाया कई को मिला कब्ज़ा

गणतंत्र दिवस के अवसर पर CM ने इंदौर जिले में चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत विभिन्न गृह निर्माण सहकारी संस्थाओं के लाभान्वित सदस्यों को भूखण्ड आवंटन एवं कब्जा पत्र सौंपे।
ऑपरेशन क्लीन के परिणाम आये सामने
ऑपरेशन क्लीन के परिणाम आये सामनेSocial Media

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इंदौर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में इंदौर जिले में चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत विभिन्न गृह निर्माण सहकारी संस्थाओं के लाभान्वित सदस्यों को भूखण्ड आवंटन एवं कब्जा पत्र सौंपे। जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान के प्रथम चरण में इंदौर जिले में विभिन्न गृह निर्माण सहकारी संस्थाओं के 767 सदस्यों को लाभान्वित किया गया है। इससे गृह निर्माण सहकारी समितियों की अनियमितताओं से परेशान सदस्यों का अपने आशियाने का सपना साकार हुआ है।

CM कमलनाथ ने इंदौर में ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत प्रथम चरण में प्रतीक स्वरूप सात संस्थाओं के पाँच-पाँच सदस्यों को भूखण्ड आवंटन पत्र एवं कब्जा पत्र सौंपे। अभियान के अन्तर्गत आज सात सहकारी संस्थाओं के कुल 767 सदस्य लाभान्वित हुए हैं। इंदौर जिले के वर्षों से इन्तजार कर रहे, विभिन्न गृह निर्माण सहकारी संस्थाओं के पात्र सदस्यों को राज्य शासन द्वारा प्राथमिकता के आधार पर उनके आवास की समस्या का निराकरण कर न्याय प्रदाय किये जाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न गृह निर्माण समितियों के सदस्यों को भूखंड/प्रकोष्ठ आदि आवंटन संबंधी अनियमितताओं की शिकायतों के परिप्रेक्ष्य में ऑपरेशन क्लीन अभियान चलाया जा रहा है।

जिसमें पंजीकृत सहकारी गृह निर्माण संस्थाओं की अनियमितताओं की जांच उपरांत गठित दलों के प्रतिवेदन पर समग्र रूप से विचारोपरांत ऑपरेशन क्लीन के प्रथम चरण में 26 जनवरी 2020 को सात संस्थाओं के 767 सदस्यों को लाभान्वित किया गया। जिसमें लक्ष्मण नगर गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित इंदौर के 31 सदस्यों को 31 भूखंड, सुविधा गृह गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित इंदौर के 17 सदस्यों को 17 भूखंड, कसेरा गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित इंदौर के 58 सदस्यों को 58 भूखंड, लक्ष्मण नगर गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित इंदौर के 50 सदस्यों को 50 भूखंड, आस्था गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित इंदौर के 50 सदस्यों को 50 भूखंड, रूपरेखा गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित इंदौर के 536 सदस्यों को 536 भूखंड, महात्मा गांधी गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित इंदौर के 23 सदस्यों को 23 भूखंड के आवंटन पत्र तथा कब्जा पत्र प्रदान किये गये।

इसके पश्चात इस अभियान का होगा द्वितीय चरण प्रारंभ

द्वितीय चरण में 31 मार्च 2020 तक लगभग दो हजार पात्र सदस्यों को भूखंड/ प्रकोष्ठ प्रदाय किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। राज्य शासन के निर्देशानुसार संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी के मार्गदर्शन में संबंधित विभागों द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही कर पात्र सदस्यों को लाभान्वित करने की कार्यवाही की जा रही है।

इस कार्यक्रम में लाभान्वित सदस्य अपने आशियाने का सपना साकार होने से बेहद खुश दिखायी दिये। लाभान्वित सदस्य राजेन्द्र कुमार, रामकुमार, चन्द्रशेखर, निशा गर्ग आदि सदस्य बेहद खुश थे। उनका कहना था कि बरसों से भटक रहे हम सदस्यों को अब न्याय मिला है। इसके लिये शासन और प्रशासन बधाई के पात्र हैं। भूमाफियाओं के विरूद्ध मुख्यमंत्री के निर्देश पर चलाये गये अभियान के परिणामस्वरूप हमें अपना हक मिला है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com