मप्र पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ
मप्र पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथSocial Media

कोरोना की जंग में कमलनाथ का कांग्रेसजनों को पत्र

कोरोना संकट के बीच मप्र कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेसजनों को पत्र लिखकर कहा, इस कठिन समय मे प्रदेशवासियों का कंधे से कंधा मिलाकर साथ दें।

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस का आंकड़ा दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। इससे बचाव एवं रोकथाम के लिए प्रशासन ने कई शहरों में टोटल लॉकडाउन और कर्फ्यू के निर्देश जारी किये हैं। वहीं प्रशासन सजग एवं सतर्कता के साथ आम लोगों को कोरोना से बचाने के लिए लगातार अपनी भूमिका अदा कर रहा है। प्रदेश में अब तक कोरोना का आंकड़ा 312 हो चुका है। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस जनों को लिखा पत्र।

पूर्व मुख्यमंत्री और मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेस जनों को पत्र लिखकर कहा, अगर मुझे एक वाक्य ने कांग्रेस को परिभाषित करना है, तो मैं कहूंगा कि प्रत्येक जरूरतमंद की मदद के लिए हाथ बढ़ाना ही कांग्रेस पार्टी है। आज समूचा विश्व एक विश्वव्यापी महामारी का सामना कर रहा है और संभवतः हमारे जीवन काल मे इतनी बड़ी और व्यापक चुनौती मानव समाज के सम्मुख कभी नही आई है। उन्होंने कहा कि हमारी सनातन सभ्यता का मूल मंत्र है 'वसुधैव कुटुम्बकम्' अर्थात सारी पृथ्वी एक परिवार है और जब समूचे परिवार पर संकट हो तो हम संकल्पित है कि परिवार को इस संकट की घड़ी से ससम्मान बाहर निकालने में सबसे अग्रणी भूमिका का निर्वहन हम सभी करेंगे।

कमलनाथ का कांग्रेसजनों को पत्र
कमलनाथ का कांग्रेसजनों को पत्रSocial Media

मप्र पार्टी अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा, इस महामारी ने न सिर्फ लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है, अपितु नागरिकों के सामाजिक- आर्थिक जीवन पर भी इसका बहुत विपरीत प्रभाव हुआ है। बड़ी मात्रा में लोगों का रोजगार चला गया है। खासकर रोज कमाकर अपनी आजीविका चलाने वाले लोग बेहद कठिनाइयों का सामना कर रहे है। फुटपाथ पर सामना बेचने वाले लोग, हाथ ठेला चलाने वाले, दिहाड़ी मजदूर, मनरेगा में काम करने वाले मजदूर, असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोग प्रवासी मजदूर और न जाने कितने वर्ग के व्यक्तियों पर आज आजीविका का संकट है। उन्होंने कांग्रेस जनों से कहा, आप साथी कार्यकर्ताओं से मेरी अपील है कि जिस प्रकार हमारे डॉक्टर्स ओर स्वास्थ्य कर्मी इस महामारी से लड़ रहे हैं उसी तरह आप भी अपने सामाजिक दायित्वों को निभाइए। हर जरूरत मंद की मदद करें। स्थानीय प्रशासन का सहयोग करें।

किसानों की रबी की फसल तैयार है, मगर न तो सरकारी खरीद हो रही है और न ही किसानों के पास उनकी फसलों को रखने की व्यवस्था है। मुझे उम्मीद है सरकार जल्द ही खरीदी की प्रक्रिया प्रारंभ करेगी। उन्होंने कहा कि मैं पहले भी प्रदेश सरकार को आश्वस्त कर चुका हूं कि जब भी सरकार समर्थन मूल्य पर अनाज की खरीदी करेगी तो कांग्रेस कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग के लिए प्रशासन की अपेक्षा अनुरूप सहयोग के लिए उपलब्ध रहेगा।

मैं आप सबसे आवाह्न करता हूँ कि आइये हम सभी इस महामारी के समय प्रदेशवासियों के कंधे से कंधा मिलाकर साथ दें

:- मप्र कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co