अनूपपुर : कमलनाथ की जनसभा में उमड़ा अपार जनसैलाब

अनूपपुर, मध्य प्रदेश : शिवराज सिंह चौहान की सभा में जहां शासकीय अमला लगने के बाद भी विधानसभा के बाहर के लोगों को बुलाकर सभा की गई थी, वहीं कमलनाथ की सभा में अनूपपुर विधानसभा के मतदाताओं का जनसैलाब था।
कमलनाथ की जनसभा में उमडा अपार जनसैलाब
कमलनाथ की जनसभा में उमडा अपार जनसैलाबShrisitaram Patel

अनूपपुर, मध्य प्रदेश। कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह के समर्थन में रैली करने पहुंचे कमलनाथ के कार्यक्रम में भारी बारिश और कड़कती बिजलियों के बीच भी भारी जनसैलाब के कार्यक्रम में पहुंचने से कार्यकर्ताओं में गजब का जोश और ऊर्जा देखने को मिली, कमलनाथ ने कहा कि विश्वनाथ गरीब परिवार से सहज और सरल व्यक्ति है, जिसे मैं बिकाऊ के सामने टिकाऊ उम्मीदवार दे रहा हूं, अब अनूपपुर का विकास कमलनाथ और विश्वनाथ मिलकर करेंगे।

कमलनाथ और विश्वनाथ मिलकर करेंगे अनूपपुर का विकास
कमलनाथ और विश्वनाथ मिलकर करेंगे अनूपपुर का विकासShrisitaram Patel

विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने अपनी ताकत झोंक कर भाजपा के लिए बहुत बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है कि भाजपा के रास्ते आसान नहीं हैं, कमलनाथ ने अनूपपुर विधानसभा की चुनाव की कमान खुद अपने हाथों में रखा यह उनकी रैली में साबित हो चुका है। कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की रैली में जिस तरीके से जन सैलाब उमड कर सड़कों पर आया, उससे भाजपा को कड़ी चुनौती मिलने से इंकार नहीं किया जा सकता है। हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा जिस स्थल पर हुई थी, उसी स्थल पर कमलनाथ ने कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह के समर्थन में रैली कर के भाजपा के लिए अनूपपुर विधानसभा के रास्ते कठिन बना दिया है, शिवराज सिंह चौहान की सभा में जहां शासकीय अमला लगने के बाद भी विधानसभा के बाहर के लोगों को बुलाकर सभा की गई थी, वहीं कमलनाथ की सभा में अनूपपुर विधानसभा के मतदाताओं का जनसैलाब था।

युवाओं के रोजगार की चिंता :

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सभा में अतिथि शिक्षक अपने बैनर लेकर उपस्थित हुए थे, जिनकों देखकर कमलनाथ ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि मैंने तो अपनी सरकार में आपके लिए एवं युवाओं की बेरोजगारी के लिए चिंतित था और उसका रोडमैप भी तैयार था, आज जो युवा जिंदाबाद लगा रहे हैं, इनके रोजगार के लिए चिंतित था, मैंने कई निवेशकों के लिए मध्यप्रदेश के दरवाजे खोले थे कि युवाओं को रोजगार मिल सके, लेकिन वह दरवाजे 15 महीने में ही बंद कर दिये। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह अपने 15 सालों का हिसाब कर दे तो मैं अपने 15 महीनों का हिसाब भी कर दूंगा, सिर्फ झूठ का पुलिंदा बांधना और लोगों के समक्ष घोषणाएं करने से प्रदेश का विकास नहीं हो जाता, विकास करने के लिए सत्य, ईमानदारी और लगन होना चाहिए।

सैकड़ों पदाधिकारी रहे मौजूद :

कांग्रेस की रैली में कमलनाथ के साथ पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री कमलेश्वर पटेल भी पहुंच कर सभा को संबोधित किया और कमलनाथ की सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और उपचुनाव के बाद पुन: कांग्रेस सरकार बनने का दावा किया। शहडोल संभाग के तीनों जिलों के जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मंचासीन थे एवं कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्ष भी मौजूद रहे। कांग्रेस की एकजुटता रैली में दिखाई दे रही थी, जो कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में जान फूंकने का काम किया।

कार्यकर्ताओं ने कसी कमर :

अनूपपुर विधानसभा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने भी मंच से संबोधित करते हुए कांग्रेस की सरकार को धोखा देकर गिराने वाले विधायकों को सबक सिखाने के लिए कार्यकर्ताओं को कमर कसने को कहा। एनपी प्रजापति अनूपपुर विधानसभा के मंडल सेक्टर, ब्लाक अध्यक्षकों के साथ बैठके करके पूर्व से ही कांग्रेस को जिताने के लिए कमर कसे हुए हैं।

इन्होने संभाला मोर्चा :

मंचासीन अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ विधायक फुंदेलाल सिंह और कोतमा विधायक सुनील सराफ एवं जयप्रकाश अग्रवाल ने मोर्चा संभाल रखा है, फुंदेलाल सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि बिकाऊ को सबक सिखाने के लिए टिकाऊ उम्मीदवार कांग्रेस ने दिया है वहीं सुनील सराफ ने अपने उद्बोधन में कांग्रेस के 15 महीने की उपलब्धियां गिनाते हुए विश्वनाथ सिंह के विशिष्टियां बताया वहीं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जय प्रकाश अग्रवाल ने आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं और भी ज्यादा ऊर्जा और उत्साह से कार्य करने के साथ ही धोखेबाज को सबक सिखाने के लिए कहा।

कमलनाथ ने कई विधायकों को उतारा मैदान में :

अनूपपुर विधानसभा उपचुनाव की कमान कमलनाथ सीधे अपने हाथ में रखे हुए है, इसी के मद्देनजर दर्जनों कांग्रेस विधायकों को अनूपपुर में लगा रखा है, आदिवासी मतदाताओं को रिझाने के लिए बिझिया विधायक नारायण सिंह पट्टा, लोकसभा प्रत्याशी कमल मरावी जैसे कद्दवार नेताओं के साथ ही योगेन्द्र सिंह बाबा, भूपेन्द्र मरावी, डॉ. अशोक मसकोले, बसंत सिंह, संजय उइके, नीलेश उइके जैसे विधायकों सहित कई पूर्व विधायकों को भी मैदान में उतार रखा है।

गोडवाना के कार्यकर्ताओं ने ली सदस्यता :

गोडवाना गणतंत्र पार्टी के सैकडों कार्यकर्ताओं ने रवि बैगा एवं अशोक कोल के नेतृत्व में कमलनाथ के सामने कांग्रेस की सदस्यता लिया। उक्त गोडवाना गणतंत्र पार्टी की सदस्यता के लिए नारायण सिंह पट्टा एवं कमल मरावी ने अहम भूमिका अदा कर आदिवासी अंचलों में विगत चार-पांच माहों में बहुत तेजी से काम किया है, जिसके परिणाम स्वरूप गोडवाना गणतंत्र पार्टी के सदस्यों ने कांग्रेस की सदस्यता ली है।

विश्वनाथ ने जनसैलाब के चरण को किया नमन :

कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह ने अपने उद्बोधन से पहले जनसैलाब के चरणों को नमन करते हुए कमलनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया कि मुझ जैसे गरीब, निर्धन परिवार में जन्में साधारण व्यक्ति पर जो भरोसा पार्टी ने एवं कमलनाथ ने दिखाया है, उस भरोसे पर मै पूरा खरा उतरूंगा। जनसैलाब को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि आप लोगों के बदौलत मुझे यह मुकाम मिला है और मैं आप लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि मैं आप लोगों के लिए एवं क्षेत्र के विकास के लिए दिन-रात एक कर दूंगा।

कार्यक्रम में सैकड़ों पदाधिकारी रहे उपस्थित :

कांग्रेस के आम जनसभा में वयोवृद्ध कांग्रेसी नेता शंकर प्रसाद शर्मा, प्रदेश सचिव प्रेम कुमार त्रिपाठी, वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष अग्रवाल, भगवती शुक्ला, वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रकांत पटेल, प्रदेश सचिव श्रीधर शर्मा, प्रदेश सचिव श्रीमती गीता सिंह, ब्लाक अध्यक्ष करतार सिंह, ब्लाक अध्यक्ष रूपेश मिश्रा, ब्लाक अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह सहित सभी मंडलम, सेक्टर अध्यक्ष के साथ पूर्व नपा अध्यक्ष रामखेलावन राठौर, अवधेश अग्रवाल, उमेश राय, सत्येन्द्र दुबे, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष साबिर हुसैन, डॉ. एहसान अली अंसारी, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. राज तिवारी, प्रदेश सचिव गुड्डू चौहान, यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव उत्तम पटेल, विकास सिंह, धर्मेन्द्र सोनी, कार्यवाहक अध्यक्ष मयंक त्रिपाठी, पंकज अग्रवाल, संतोष पांडेय, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशुतोष सिंह मार्को, दीपक शुक्ला, प्रदेश प्रतिनिधि धीरेन्द्र सिंह भदौरिया, योगेन्द्र सिंह, संदीप सोनी वेदक पटेल, विधानसभा अध्यक्ष राघवेन्द्र पटेल, युवा नेता राजीव सिंह, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष संजय सोनी, राजूराम पटेल, विनयकांत प्रजापति, प्रदीप पटेल, अनूप सिंह, मनोज पटेल, आशु सिंह, नारेन्द्र सिंह मुन्ना, नरहरी राठौर, अयोध्या पटेल, रामचंद्र केवट, रामलाल पटेल, बहादुर पटेल, चंद्रशेखकर यादव के साथ सैकडों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे, जहां मंच का सफल संचालन अखिलेश सिंह के द्वारा की गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com