कमलनाथ ने लिखीराम कावरे की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
कमलनाथ ने लिखीराम कावरे की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलिSocial Media

बालाघाट पहुंचकर कमलनाथ ने लिखीराम कावरे की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि, ऐसे किया याद

बालाघाट, मध्यप्रदेश। कमलनाथ व नकुलनाथ ने स्वर्गीय लिखीराम कावरे की पुण्यतिथि पर बालाघाट पहुँचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और अपने संबोधन में उन्हें याद किया।

बालाघाट, मध्यप्रदेश। आज लिखीराम कावरे की पुण्यतिथि है। स्वर्गीय लिखीराम कावरे की पुण्यतिथि पर बालाघाट में श्रद्धांजलि सभा आयोजित है। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) व छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ (Nakul Nath) बालाघाट पहुँचे और वहां आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए।

कमलनाथ व नकुलनाथ ने श्रद्धांजलि अर्पित की :

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने स्वर्गीय लिखीराम कावरे की पुण्यतिथि पर बालाघाट पहुँचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं, कमलनाथ ने स्वर्गीय लिखीराम कावरे की पुण्यतिथि पर बालाघाट पहुँचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और अपने संबोधन में उन्हें याद किया। बताते चले कि लिखीराम कावरे ने कठिन संघर्ष के बाद राजनीति में बड़ा मुकाम हासिल किया था और बालाघाट जिले को एक नई पहचान दी। उन्होंने गरीबी से आगे बढ़कर किरनापुर एवं लांजी क्षेत्र को नई उंचाईयां दीं।

दिग्गी' के कार्यकाल में मंत्री थे लिखीराम :

बता दें कि दिग्विजय सिंह मंत्रीमंडल मेें कैबिनेट मंत्री रहे लिखिराम कावरे की जग्घन्य हत्या नक्सलियों द्वारा उनके निवास स्थान ग्राम सोनपुरी मेें 16 दिसम्बर 1991 की दरम्यानी रात को कर दी गई थी। नक्सलियों द्वारा की गई केबिनेट मंत्री की हत्या के बाद पूरी सरकार हिल गई थी, कावरे के परिजन उसके बाद से प्रतिवर्ष 16 दिसम्बर को पुण्पुयतिथि का आयोजन करते हैं। जिसमेें स्वर्गीय कावरे के मित्रगण, सहयोगीगण और क्षेत्र की जनता बड़ी संख्या मेें शामिल होते है। इस वर्ष 22वी पुण्यतिथि16 दिसम्बर गुरूवार को बालाघाट के किरनापुर स्थित समाधि स्थल पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

वहीं, बालाघाट (Balaghat) में मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने लिखीराम कांवरे के पुत्र चि. पवन कावरे एवं सौ.कां. मनीषा को स्नेहाशीष प्रदान दिया। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ छिंदवाड़ा जिले की चौरई विधानसभा में आयोजित जनसभा में शामिल हुए एवं जनसभा को संबोधित किया।

जन-जन का साथ कमलनाथ, मध्यप्रदेश का विश्वास कमलनाथ।

एमपी कांग्रेस

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com