MP सरकार द्वारा शुरू किए गए Fact Check Portal पर नाथ ने कसा तंज, कही ये बात

Bhopal, Madhya Pradesh: कमलनाथ ने फैक्ट चेक पोर्टल (Fact Check Portal ) को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घेरा, नाथ ने ट्वीट के जरिए शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कही ये बड़ी बात।
कमलनाथ का करारा तंज
कमलनाथ का करारा तंजSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना वायरस का दौर जहां जारी है वही राजनैतिक सियासत में कब किस मुद्दे पर सरकार और विपक्ष के बीच बहस छिड़ जाए इसका अंदाजा लगाना मुश्किल होता है, इस बीच अब मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू किये गए फैक्ट चेक पोर्टल (Fact Check Portal) पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने करारा तंज कसा है, कमलनाथ ने ट्वीट कर कही ये बड़ी बात।

कमलनाथ ने फैक्ट चेक पोर्टल को लेकर CM को घेरा :

सोमवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फैक्ट चेक पोर्टल का शुभारंभ किया था, जिसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने फैक्ट चेक पोर्टल को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घेरा।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट में कही ये बात

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट के जरिए शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- जो सरकार दिनभर झूठ बोलती है, मौतों के आँकड़े छिपाती है, हवा-हवाई घोषणायें करती है…उसने फैक्ट चेक के लिये वेबसाइट लॉन्च की है। शिवराज, “फैक्ट” तो जनता को मालूम है, आप अपनी सरकार का भविष्य “चेक” करिये।

दरअसल जनता को भ्रामक खबरों और अफवाहों की वस्तु-स्थिति की सही जानकारी देने के लिए फैक्ट चेक पोर्टल शुरू किया है, कल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनसंपर्क विभाग के फैक्ट चेक पोर्टल का शुभारंभ किया, यह पोर्टल आम जनों को भ्रामक खबरों तथा अफवाहों के संबंध में वास्तविक जानकारी देने का कार्य करेगा। अगर आपको लगता है कि शासकीय नीतियों, आमजन से जुड़ी कोई अफवाह या भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है तो आप http://factcheck.mpinfo.org विजिट करें और हमें उससे जुड़ी जानकारी भेजें।

बताते चलें कि जनसंपर्क विभाग द्वारा आधिकारिक फैक्ट चेक पोर्टल सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें और गलत सूचना पर अंकुश लगाने और जनता को प्रामाणिक जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू किया गया, जनसंपर्क विभाग ने कोरोना काल में भी जनता को सही जानकारी उपलब्ध कराकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com