कमलनाथ ने फिर घेरा सरकार को, उज्जैन की घटना को लेकर कही ये बात

भोपाल, मध्यप्रदेश : कमलनाथ ने सरकार को घेरते हुए कहा कि उज्जैन जिले में शराब माफिया ने नौ लोगों की जान लेकर उनके परिवार बर्बाद कर दिए, क्यों इन्हें बख्शा जा रहा है...
कमलनाथ ने उज्जैन की घटना पर सरकार को घेरा
कमलनाथ ने उज्जैन की घटना पर सरकार को घेराSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां कोरोना का संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं इस बीच उज्जैन में कई की संदिग्ध अवस्था में मौत से सनसनी फैली हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे के अंदर उज्जैन में कई मजदूरों की मौत के मामले में सामने आये हैं, इस मामले को लेकर सीएम ने सुबह ही दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं और उज्जैन एसपी ने खाराकुआं टीआई सहित चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। दूसरी तरफ उज्जैन की घटना को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार पर निशाना साधते हुए कही ये बड़ी बात।

कमलनाथ ने उज्जैन की घटना पर सरकार को घेरा

बता दें कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार को घेरते हुए कहा कि उज्जैन जिले में शराब माफिया ने नौ लोगों की जान लेकर उनके परिवार बर्बाद कर दिए, इसलिए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होना चाहिए।

हमारी सरकार के कार्यकाल में माफिया पर कार्रवाई की गयी थी, लेकिन अब ये लोग फिर से सक्रिय हो गए हैं। उज्जैन जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने के कारण लगभग नौ लोगों की मौत की सूचनाएं आयी हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा-

नाथ ने ट्वीट के जरिए मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा-

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा पीड़ित परिवारों को न्याय मिलना चाहिए और उनकी हरसंभव मदद कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होना चाहिए। नाथ ने सरकार से जानना चाहा है कि आखिर माफिया कब तक यूं ही निर्दोषों की जान लेता रहेगा।

जानिए क्या है पूरी घटना :

मिली जानकारी के अनुसार कल यह घटना खाराकुआं थाना क्षेत्र के गाेपाल मंदिर इलाके की है जहां पुलिस को सूचना मिली कि- बुधवार सुबह 7 बजे छत्री चौक सराय के फुटपाथ पर दो मजदूरों के शव मिले थे। एसआई निरंजन शर्मा ने बताया कि नागदा निवासी विजय उर्फ कृष्णा (41) और पिपलौदा बागला निवासी शंकरलाल (40) की मौत। पुलिस ने इन सभी मामलों में मर्ग कायम कर जांच में लिया है। जांच के बाद ही सभी की मौत के मामले का खुलासा होगा।पूरी खबर दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें - जहरीली शराब पीने से दो मजदूरों की मौत

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co