नाथ ने गुना की घटना को बताया शर्मनाक, कहा-दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो
गुना, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महिलाओं के साथ जुर्म के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे, बता दें कि मध्यप्रदेश के गुना जिले से में एक गर्भवती के साथ बदसलूकी का मामला सामने आने पर मचा बवाल, मिली जानकारी के मुताबिक गर्भवती महिला के कंधे पर एक बच्चे को बैठाकर 3 किमी तक ऊबड़-खाबड़ रास्ते पर नंगे पैर घुमाया गया और महिला को लाठी-डंडे से पीटते रहे, इस घटना को मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शर्मनाक बताया है।
कमलनाथ ने किया ट्वीट
कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि मध्यप्रदेश के गुना ज़िले के बांसखेड़ी गाँव में एक गर्भवती महिला के साथ घटित घटना बेहद शर्मशार करने वाली, इंसानियत व मानवता को तार- तार कर देने वाली, एक गर्भवती महिला के कंधे पर एक युवक को बैठाकर उसका नंगे पैर जुलूस निकाला गया, रास्ते भर उसकी लाठी- डंडो से बेरहमी से पिटाई की गयी।
कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज जी, ये हम कैसे प्रदेश में जी रहे हैं, क्या यही आपका सुशासन है, एक महिला के साथ ये कैसा अमानवीय व्यवहार, एक महिला का जुलूस निकलता रहा और कोई रोकने वाला नहीं? कहाँ सोता रहा आपका पुलिस प्रशासन। सिंधिया के क्षेत्र गुना में एक बार फिर शर्मसार करने वाली इस घटना ने अंधी-बहरी सरकार और बिकाऊ नेताओं के मरे हुये ज़मीर को बेनक़ाब किया है। कमलनाथ ने कहा- शिवराज जी, सत्ता हवस पूरी हो गई हो तो जनता की तरफ़ भी देख लो।
कमलनाथ ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की :
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुना जिले के बांसखेड़ी गांव में एक गर्भवती महिला के साथ अमानवीय और आपराधिक व्यवहार की घटना को आज शर्मनाक बताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। कमलनाथ ने ट्वीट के जरिए कहा कि दोषी अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाना चाहिए और दोषी अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई हो। उन्होंने महिला को पूर्ण सुरक्षा मुहैया कराने और उसके समुचित इलाज की व्यवस्था करवाने की मांग भी की है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।