नाथ ने इशारों में लिया सिंधिया को घेरे में, कहा- मैं तो बस कमलनाथ हूं

मध्यप्रदेश : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का रतलाम के सैलाना में दिवंगत प्रभु दयाल गहलोत की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में संबोधन पर बोले मैं तो बस कमलनाथ हूँ।
नाथ ने इशारों में लिया सिंधिया को घेरे में
नाथ ने इशारों में लिया सिंधिया को घेरे मेंSyed Dabeer-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेशभर में सिंधिया का बयान टाइगर अभी जिंदा है को लेकर चर्चा तेजी से सुर्ख़ियो में बनी हुई है। बता दें कि राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के दिए बयान टाइगर जिन्दा है पर अब बवाल मचा हुआ है। शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर माहौल में आक्रोश, बयानबाजी और आरोपों का दौर भी शुरू हो गया है वहीं इस बीच सिंधिया के बयान से जहां सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है वहीं राजनेताओं द्वारा चुटकी ली जा रही है। अब हाल ही में कमलनाथ का सिंधिया पर तंज।

कई लोग कहते हैं कि मैं टाइगर हूं: कमलनाथ

बता दें कि सिंधिया मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मीडिया से चर्चा कर रहे थे। इस बीच चर्चा में सिंधिया ने कहा कि जो लोग मेरी छवि धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं वे जान लें कि "टाइगर अभी जिंदा है" इस पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी का रतलाम के सैलाना में दिवंगत प्रभु दयाल गहलोत की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में संबोधन पर बोले कमलनाथ मैं महाराजा नहीं हूं ,मैं मामा नहीं हूं , मैंने कभी चाय नहीं बेची , मैं तो बस कमलनाथ हूँ।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने सिंधिया पर वार करते हुए कहा कि, यह अगर टाइगर है तो कौन सा टाइगर है पेपर का है या सर्कस का टाइगर है। इसके अलावा अन्य उदाहरण देते हुए कहा कि कई घोड़े होते हैं, जिसमें से एक शादियों में सज धज कर जाता है तो दूसरा रेस के लिए होता है। सिंधिया को निशाना बना कर बोले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कई लोग कहते हैं कि मैं टाइगर हूं। मैं तो ना टाइगर हूं , ना पेपर टाइगर हूं , अब यह तो प्रदेश की जनता तय करेगी, कौन क्या है?

वही आगे उन्होंने कहा है कि शिवराज सिंह जी जहाँ भी जाएंगे, वहां कोई न कोई ऐलान, कोई न कोई झूठी घोषणा करेंगे। वो वापस प्रचार-प्रसार की राजनीति करेंगे, बड़े-बड़े ऐलान किए जाएंगे। हम मजदूरों को इतना पैसा दे रहे हैं। कैसे प्रवासी मजदूर भटकते रहे, हम सभी ने देखा, किसी को कुछ पैसा मिला क्या? आज जनता समझदार है , सीधी-साधी , भोली-भाली है। मध्य प्रदेश की सीधी-साधी जनता इनको हमेशा के लिए घर बैठायेगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com