जल्द तय होगा इन विधायकों का भविष्य, बन सकते हैं 5 राज्य मंत्री

मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विकास को लेकर जल्द ही मुख्यमंत्री कमलनाथ फैसला करेंगे। वह 4 नवंबर को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे।
जल्द तय होगा इन विधायकों का भविष्य
जल्द तय होगा इन विधायकों का भविष्यSocial Media

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विकास को लेकर जल्द ही मुख्यमंत्री कमलनाथ फैसला करेंगे। वह 4 नवंबर को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे, जिसके बाद मंत्रिमंडल का विस्तार संभव है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार कमलनाथ 5 राज्यमंत्री बनाएंगे।

इसमें नाराज विधायकों को साधा जा सकता है, जबकि मंत्रियों के बेमेल विभाग हैं, उनसे विभाग छीनकर नए मंत्रियों को दिए जायेंगे। वहीं वरिष्ठ नेता कांतिलाल भूरिया की भूमिका भी सोनिया गांधी से चर्चा के बाद ही तय होगी। झाबुआ विधानसभा उपचुनाव जीतने के बाद सीएम कमलनाथ ने मंत्रिमंडल विस्तार करना तय कर लिया है।

विदेश यात्रा के लिए होंगे रवाना:

दरअसल, सीएम 5 नवंबर को विदेश यात्रा के लिए रवाना हो रहे हैं। विदेश यात्रा पर जाने से पहले अध्यक्ष सोनिया गाँधी से मुलाकात करेंगे और एक लिस्ट पर चर्चा करेंगे। इस लिस्ट में मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले विधायकों के प्रस्तावित नाम होंगे।

इन विधायकों के नाम प्रस्तावित:

इन नामों में निर्दलीय विधायक-सुरेंद्र सिंह ठाकुर, केदार डाबरा, विक्रम सिंह राणा, सपा विधायक-राजेश शुक्ल, बसपा विधायक-संजीव कुशवाह और रामबाई, कांग्रेस विधायक-केपी सिंह, एंदल सिंह कंसाना और राज्यवर्धन दत्तीगांव के नाम पर मंथन किया जा सकता है।

कांतिलाल भूरिया की भूमिका भी सोनिया गांधी के स्तर पर होगी तय:

दिग्गज नेता कांतिलाल भूरिया की भूमिका भी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के स्तर से तय की जाएगी। कमलनाथ ने इस मुद्दे पर भी सोनिया गांधी से बात करना तय किया है। अभी भूरिया का नाम मंत्री पद, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और प्रदेश कांग्रेस सलाहकार के तौर पर चल रहा है। इन तीनों में से कौन सी भूमिका भूरिया को मिलेगी, इसका फैसला सोनिया गांधी करेंगी।

विभागों में होगी कटौती:

कमलनाथ द्वारा मंत्रियों के विभागों भारी कटौती होने वाली है। जिन मंत्रियों के पास दो- तीन या इससे भी ज्यादा विभाग हैं, उनसे विभाग कम किए जाएंगे। इसके अलावा जो विभाग बेमेल हैं, जैसे वरिष्ठ मंत्री विजय लक्ष्मी साधो के संस्कृति और चिकित्सा शिक्षा हैं के विभागों में होगी कटौती।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co